Jasprit Bumrah and Sunil Gavaskar
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत के तेज गेंदबाजों के फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका ये बयान एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद आया है। उन्होंने टीम इंडिया को सलाह दी है कि तेज गेंदबाजों को जिम फिट की बजाय क्रिकेट फिट पर ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। दोनों फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं। इस सीरीज के लिए बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं आज एशिया कप के लिए घोषित हुई टीम में बुमराह और कृष्णा को जगह मिली है।
आपको क्रिकेट फिट रहना होगा- सुनील गावस्कर
इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि, अगर आप इन सभी चोटों पर नजर डालें तो पाएंगे कि यह तब होता है जब ज्यादा वजन उठाने का प्रयास किया जाता है। मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं, मैं गलत भी हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें जितना वजन उठाना चाहिए, उससे कई गुना अधिक वजन उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, आपको क्रिकेट फिट रहना होगा। सवाल यह नहीं है कि आप ट्रेडमिल पर कितने मील दौड़ते हैं, सवाल यह है कि आप गेंद के साथ कितने मील दौड़ते हैं। मेरा मानना है कि क्रिकेट फिटनेस ज्यादा अहम है। मुझे लगता है कि चीफ सेलेक्टर होने के नाते अजीत अगरकर को इस पर ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके बाद 4 सितंबर को भारत का मुकाबला नेपाल के साथ होगा।
यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव फिलहाल युजवेंद्र चहल से थोड़ा आगे हैं: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का हैरान करने वाला बयान