Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए अभी तक वेस्टइंडीज का दौरा काफी ज्यादा खराब जा रहा था, जहां ये बल्लेबाज पहले वनडे सीरीज में फ्लॉप हुआ और उसके बाद टी-20 सीरीज के पहले 2 मैचों में SKY से रन नहीं बने। लेकिन तीसरे टी-20 में उनका ऐसा बल्ला चला, की उन्होंने ही टीम इंडिया के लिए जीत की कहानी लिखी।
तिलक वर्मा फिर से आए और फिर से छाए
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज तिलक वर्मा के लिए शानदार जा रही है, पहले उन्होंने अपने करियर के दूसरे ही टी20 मैच में अर्धशतक लगा दिया। फिर कल यानी की तीसरे टी-20 मैच में उनके बल्ले से 49 रन निकले, जिसके बाद हर कोई इस बल्लेबाज का मुरीद हो गया और हर जगह तिलक की तारीफ पर तारीफ हो रही है।
ये पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने ली होगी राहत की सांस
*लंबे समय बाद इंटरनेशनल मैच में चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला।
*वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में खेली उन्होंने शानदार पारी।
*SKY ने 44 गेंदों का सामना करते हुए बनाए कल के मैच में 83 रन।
*वहीं SKY की ये पारी उनके करियर के लिए काफी अहम साबित होगी।
मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया ये पोस्ट
वनडे के प्रदर्शन पर दिया SKY ने बयान
एक तरफ जहां टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चलता है, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी ज्यादा खराब है। जिसे लेकर तीसरे टी-20 मैच के बाद उन्होंने बयान दिया, सूर्य ने कहा- हां मुझे पता है मैं वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं खेल पा रहा हूं और इस बात को कबूल करने में कोई शर्म की बात नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वनडे क्रिकेट को लेकर रोहित और कोच द्रविड़ ने उनकी काफी सारी बात हुई है और 50 ओवर के खेल में वो खुद की बल्लेबाजी में सुधार लाने का काम कर रहे हैं अब।