SA vs IND (Pic Source-Twitter)
इस समय दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला जोहान्सबर्ग मैं खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन अब उन्हें लगातार दो गेंदों में दो बड़े झटके लग चुके हैं।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और टीम ने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखा दी है।
यह दोनों ही विकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने झटके। भारत ने इस मैच में दो ओवर्स में 29 रन बना लिए थे। भारतीय पारी का तीसरा ओवर लेकर आए केशव महाराज ने पहले शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू किया। शुभमन गिल इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 6 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद दूसरे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा इस मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। केशव महाराज ने तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है
बता दें, पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसके बाद दूसरे टी-20 को दक्षिण अफ्रीका ने DLS नियम के मुताबिक पांच विकेट से अपने नाम किया। अब अगर भारत को इस टी-20 सीरीज में बराबरी करनी है तो उन्हें यह तीसरा मैच अपने नाम करना होगा।
केशव महाराज ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है और वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उन्होंने दूसरे टी-20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच को अपने नाम किया था। अब देखना यह है कि इस तीसरे टी-20 को कौन सी टीम जीतती है?