Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों को अपने नाम किया। शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जिसकी वजह से उन्हें जीत मिली।
अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरे वनडे को भी अपने नाम करना चाहेगी और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप करना चाहेगी।
बता दें, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। वनडे सीरीज की बात की जाए तो फाइनल मैच में भारतीय टीम कई खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इनमें से एक जसप्रीत बुमराह भी हो सकते हैं।
3- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कई उपलब्धियों को अपने नाम किया
जसप्रीत बुमराह ने चोट से ठीक होने के बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन वापसी की। इस समय वो काफी अच्छे लग रहे हैं और फिट भी।
जसप्रीत बुमराह की लय और गति भी काफी अच्छी है। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था।
हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब उनको लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी। वो खुद यही चाहेंगे कि वर्ल्ड कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह फिट रहे और भारतीय टीम की ओर से कई महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम करें। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें तीसरे वनडे मैच में आराम दे सकती है।
2- वर्ल्ड कप में सभी खिलाड़ियों को काफी ट्रैवल करना होगा
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
बता दें, भारतीय टीम को 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबला खेलने हैं। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेलना है।
सबसे बड़ी बात यह है कि भारत को अपने दो राउंड रोबिन मुकाबले एक ही वेन्यू में नहीं खेलना है और खिलाड़ियों को इस पूरे टूर्नामेंट में काफी ट्रैवल करना पड़ेगा।
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल काफी टाइट है और इस वजह से भी टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल वनडे में आराम दे सकती है।
1- तीसरे वनडे में भारतीय टीम और खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेगी
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में आराम किया था और तीसरे वनडे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है। राजकोट में होने वाले मैच में कुलदीप यादव को भी शामिल किया जा सकता है।
यह भी उम्मीद लगाई जा सकती है कि भारतीय टीम तीसरे और अंतिम वनडे मैच में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर से भारतीय प्लेइंग XI में देखा जा सकता है।
तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है जबकि मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को एक बार फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है और अब उनकी सिर्फ वर्ल्ड कप को जीतने पर निगाहे होगी।