INDIA WOMEN (Photo Source: X)
19 जुलाई से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत श्रीलंका में हो रही है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। कई शानदार खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा।
गत विजेता भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को करेगी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी नेपाल और UAE के खिलाफ भी खेलती हुई नजर आएगी।
बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के आठ संस्करण में से साथ में जीत दर्ज की है। एक बार बांग्लादेश ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। एक बार फिर से आगामी सीजन को भारतीय महिला टीम जीतना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण की आखिर क्यों महिला एशिया कप को भारतीय टीम जीतने की प्रबल दावेदार है।
1- इस समय जबरदस्त फॉर्म में है भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। सिर्फ टी20 प्रारूप की बात की जाए तो उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने इस साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी जिसमें टीम को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ अप्रैल-मई में खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में भारत ने 5-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अपने घर में खेली गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 की बराबरी पर अंत हुई थी। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों में इस समय सबसे अच्छे फॉर्म में भारतीय महिला टीम ही है।
2- टीम के पास कई शानदार स्पिनर्स है
श्रीलंका में स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी और भारतीय महिला टीम के पास कई स्पिनर्स हैं जो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। इन स्पेनिश के पास काफी अनुभव भी है और यह श्रीलंका में अच्छी गेंदबाजी कर सकती हैं।
ऑफ स्पिनर के रूप में भारत के पास दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल है। बाएं हाथ की स्पिनर्स के रूप में भारतीय टीम के पास राधा यादव और आशा शोभना है जो किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकती हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों ने भी अपना काम काफी अच्छी तरह से निभाया है।
3- बल्लेबाजी डिपार्टमेंट है काफी मजबूत
भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी डिपार्टमेंट भी काफी मजबूत है। उप कप्तान स्मृति मंधाना इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है।
Jemimah Rodrigues को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा जबकि फिनिशर के रूप में टीम के पास रिचा घोष और एस संजना है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सबसे बैलेंस टीम है।