Skip to main content

ताजा खबर

तीन बार जब ICC नॉकआउट मुकाबलों में बल्लेबाज नो-बॉल की वजह से आउट होने से बचे

No-Ball In Cricket (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट का चाहे कोई भी प्रारूप हो सभी टीमें यही चाहती है कि वो जबरदस्त प्रदर्शन करें और मैच को अपने नाम करें। हालांकि कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि उनकी एक छोटी सी गलती की वजह से मुकाबले का रिजल्ट पूरी तरह से बदल जाता है।

गेंदबाज कभी-कभी ज्यादा उत्साहित होने की वजह से एक बड़ी गलती कर देता है जिसकी वजह से उनकी टीम को काफी चीजों का सामना करना पड़ता है। गेंदबाज की इस गलती की वजह से विरोधी टीम के बल्लेबाज को मौका मिल जाता है और वो उस मौके का काफी अच्छी तरह से फायदा उठाता है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन मौकों के बारे में जब ICC नॉकआउट मुकाबलों में गेंदबाज में नो बॉल फेंकी जिसकी वजह से बल्लेबाज को एक और मौका मिल गया और उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया।

3- रोहित शर्मा- 2015 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

2015 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जा रहा था। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अपनी टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी, हालांकि 16 ओवर के बाद बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी की और शिखर धवन और विराट कोहली को जल्द पवेलियन की राह दिखाई।

हालांकि रोहित शर्मा ने एक छोर को संभाला और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाया। जब रोहित शर्मा 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रुबेल हॉसैन की एक गेंद पर वो कैच आउट हो गए। हालांकि बाद में इसे नो-बॉल करार दी गई। रोहित शर्मा ने इस मैच में 126 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से करारी शिकस्त दी।

2- फखर जमान- 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

Fakhar Zaman of Pakistan celebrates reaching his century. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी। तमाम लोग इस फाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश थे। मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने इस मुकाबले में मैच जिताऊ शतक जड़ा। पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज को जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच थमा दिया था लेकिन यह गेंद नो-बॉल थी जिसकी वजह से पाकिस्तानी प्रशंसकों को काफी खुश होते हुए देखा गया।

इस मैच में फखर ज़मान ने पाकिस्तान की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 106 गेंदों में 114 रन बनाए जिसकी वजह से टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम है और उन्हें 180 रनों से करारी शिकस्त मिली।

1- लेंडल सिमंस- टी-20 वर्ल्ड कप 2016 सेमीफाइनल

Lendl Simmons. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच भारतीय टीम आसानी से अपने नाम कर सकती थी लेकिन वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने ऐसी अविश्वसनीय पारी खेली जिसकी वजह से तमाम भारतीय फैंस काफी निराश हो गए।

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन बनाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने 47 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स बहुत जल्द आउट हो गए।

इस मैच में लेंडल सिमंस को दो बड़े जीवनदान मिले। पहला अश्विन और दूसरा हार्दिक पांड्या की गेंद पर। यह दोनों नो-बॉल थी जिसके बाद लेंडल सिमंस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 82 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से वेस्टइंडीज ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एनरिक नाॅर्खिया हुए टूर्नामेंट से बाहर 

Anrich Nortje (Photo Source: X/Twitter)Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बैक इंजरी...

‘हम फाइनल में हैं’ साउथ अफ्रीका के WTC Final में पहुंचने के बाद हो रही आलोचनाओं पर कप्तान टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट जगत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमें मिल गई है। बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद...

VHT 2024-25: कर्नाटक की जीत में छाए देवदत्त पडिक्कल, मैच विनिंग पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से मात दी और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह...

BGT 2024-25 के दौरान रविचंद्रन अश्विन के हैरतअंगेज संन्यास को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: BCCI)भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस बात से काफी निराश है कि अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई...