Skip to main content

ताजा खबर

तीन बार जब ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में दी जबरदस्त मात

तीन बार जब ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में दी जबरदस्त मात

SA vs AUS (Photo Source: Twitter)

3 सितंबर को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको कंगारू टीम ने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।

इस मैच में ट्रेविस हेड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 48 गेंद पर 91 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। ट्रेविस हेड के अलावा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मुकाबलों में 186 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया।

आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही तीन सीरीज के बारे में जिसमें आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी।

3- दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2001/02 में किया खराब प्रदर्शन

Ricky Ponting (Pic Source-Twitter)

2000-2008 तक ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है। 1999 वर्ल्ड कप में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2001-02 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा वनडे सीरीज के लिए किया।

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल सात मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई थी। पहले मैच में उन्होंने 19 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मैच को भी उन्होंने 45 रनों से जीता। तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों ने 259 रन बनाए और इसी वजह से यह मैच टाई में समाप्त हुआ।

चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 37 रनों से जीता जबकि पांचवा मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद 6वें मुकाबला को उन्होंने तीन विकेट से अपने नाम किया। सांतवा और आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता।

2- दक्षिण अफ्रीका ने 2001-02 में ऑस्ट्रेलिया में खेली थी टेस्ट सीरीज

Shane Warne. (Photo by Jamie McDonald/Getty Images)

2001-02 में दक्षिण अफ्रीका ने तीन मुकाबले की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उस समय ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में हराना इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपने ही घर में पहले टेस्ट मैच को 246 रनों से जीता।

दूसरे टेस्ट मुकाबले में मैथ्यू हेडन ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और पहली पारी में 138 रनों की बढ़त बनाई। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दोनों ही पारियों में काफी खराब बल्लेबाजी की और आखिर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए मात्र 10 रनों की जरूरत थी। उन्होंने इस मैच को भी अपने नाम किया।

सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पहली पारी में 554 बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 154 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया।

1- ऑस्ट्रेलिया ने 2005-06 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने के घर में खेली थी टेस्ट सीरीज

Ricky Ponting. (Photo Source: Getty Images)

2005-06 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए किया था। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में भी काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की और 197 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन के लक्ष्य को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

दूसरे टेस्ट मैच को भी कंगारू टीम ने अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच को 112 रनों से जीता। तीसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की एक ना चली। कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को दो विकेट रहते जीत लिया।

আরো ताजा खबर

IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत की रिकाॅर्ड बोली से लेकर डेविड वाॅर्नर के अनसोल्ड होने तक, पढ़ें मेगा ऑक्शन के पहले दिन का हाल

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 24 नवंबर से सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में शुरू...

IPL 2025 Auction, Remaining Purse: पहले दिन के ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजियों के पास कितनी राशि शेष है?

IPL 2025 Auction (Photo Source: X)IPL 2025 Auction: Remaining Purse After Day 1: आईपीएल 2025 ऑक्शन सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। 577 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिया है,...

युजवेंद्र चहल के आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद हरभजन सिंह ने लिए खिलाड़ी से लिए मजे कहा- कंगारू भी तेरी….

Harbhajan Singh and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। तो...

ZIM vs PAK: पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में एक बार फिर हुई थू-थू, जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में 80 रनों से हराया

Zimbabwe vs Pakistan, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं आज 24 नवंबर, रविवार से जिम्बाब्वे...