इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा कर दी है। 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सभी टीमें कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने-अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर कर दिया है। उनके नाम है बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, भगत वर्मा, शुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जेमिसन और सिसंदा मगाला।
इनमें से कुछ खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस आगामी संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन सीएसके के रिलीज खिलाड़ियों के बारे में जिनको मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के खिलाड़ियों की नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
3- ड्वेन प्रिटोरियस
Dwaine-Pretorius. (Photo Source: X/Twitter)
ड्वेन प्रिटोरियस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टीम की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया है। हालांकि उन्हें लगातार मौका नहीं मिला और यही वजह है कि ड्वेन प्रिटोरियस ने 2023 के शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स में भी ड्वेन प्रिटोरियस को ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले। हालांकि मुंबई इंडियन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकता है।
ड्वेन प्रिटोरियस के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वो अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी भी कर सकते हो नीचे आकर महत्वपूर्ण भी बना सकते हैं।
2- सिसंदा मगाला
Sisanda Magala. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सिसंदा मगाला ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सिर्फ दो मैच खेले थे जिसके बाद चोटिल होने की वजह से वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सिसंदा मगाला काफी अच्छे गेंदबाज हैं जिन्होंने फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में जबर्दस्त गेंदबाजी की है।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी लाइनअप में अभी भी एक अच्छे गेंदबाज की जरूरत है और फ्रेंचाइजी सिसंदा मगाला को आगामी सीजन में अपनी टीम में शामिल कर सकता है।
सिसंदा मगाला ने SA20 लीग में भी जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
1- काइल जेमिसन
Kyle-Jamieson. (Photo Source: X/Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में काइल जेमिसन ने आरसीबी की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने काइल जेमिसन को 1 करोड़ रुपए में खरीदा।
हालांकि पीठ की चोट की वजह से काइल जेमिसन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक भी मैच नहीं खेल पाए और चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
काइल जेमिसन लंबे कद के हैं और वो अंतिम ओवर्स में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ काइल जेमिसन बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।