Tilak Varma And Dewald Brevis (Image Credit- instagram)
रिंकू सिंह की तरह तिलक वर्मा ने भी IPL के जरिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, ऐसे में तिलक का चयन भविष्य की टीम इंडिया को देखते हुआ है। लेकिन अफ्रीका में अभी तक ये बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है, लेकिन इस बीच तिलक अपने पक्के दोस्त से मिलने पहुंचे थे और उसका वीडियो उन्होंने खुद फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
साउथ अफ्रीका में कैसा रहा है तिलक वर्मा का प्रदर्शन?
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच रद्द हो गया था, जिसके बाद बाकी के 2 टी20 मैच खेले गए और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। दूसरी ओर कल पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 1 रन बनाया था। ऐसे में दूसरे टी20 में इस बल्लेबाज ने 29 रन बनाए थे और तीसरे टी20 मैच में तिलक शून्य पर आउट हो गए थे।
जब साउथ अफ्रीका में तिलक वर्मा पहुंचे अपने पक्के दोस्त के पास
*MI टीम से साथ में खेलते हैं Dewald Brevis और तिलक वर्मा।
*मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी है दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ती।
*ऐसे में साउथ अफ्रीका में मौजूद तिलक पहुंचे थे Dewald Brevis के घर।
*जिसका वीडियो खुद इस बल्लेबाज ने किया सोशल मीडिया पर शेयर।
ये वीडियो पोस्ट किया है तिलक वर्मा ने इंस्टा पर
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
स्टाइल के मामले में काफी आगे है ये खिलाड़ी
A post shared by T Dilip (@dilip.tk19)
कैसा रहा टीम इंडिया के साथ अभी तक का करियर?
तिलक वर्मा IPL में मुंबई टीम से खेलते हैं, जहां वो तेज और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसी को देखते हुए इस साल उन्होंने टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था, वहीं ये बल्लेबाज टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट में ज्यादा सफल हो रहा है। तिलक ने भारतीय टीम से अभी तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं, तो ये खिलाड़ी टीम इंडिया से 15 टी20 मैच खेल चुका है और उसमें वर्मा के नाम 2 अर्धशतक भी है।