
IPL के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से अभ्यास सत्र और मैच के बाद दोस्तों की तरह मिलते हैं, इस दौरान इन खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत होती है। अब ऐसी कुछ बातचीत मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा और गुजरात के स्पिनर राशिद खान के बीच हुई है जो फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रही है।
राशिद खान काफी नाराज नजर आए तिलक वर्मा से
MI टीम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें GT के खिलाड़ी राशिद खान मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा से नाराज नजर आए। इस वीडियो में राशिद ने तिलक को कहा कि- यार तिलक भाई बाल क्यों कटा लिए, ये लंबे बालों में मुझे बहुत मस्त लग रहे थे और आपको मुझे सामने से देखना था। साथ ही राशिद ने कहा कि- तिलक आपके बाल सूर्यकुमार भाई ने कटवाए होंगे, जिसपर तिलक बोले- निजी कारणों के चलते मैंने बाल छोटे करवाए हैं और वो कारण मैं कैमरे के सामने नहीं बता सकता हूं। जिसके बाद वीडियो के आखिर में दोनों खिलाड़ी हंसने लगे, वैसे तिलक ने काफी समय तक लंबे बाल रखे थे और उनका लुक भी फिल्मी हीरो की तरह आ रहा था।
तिलक वर्मा और राशिद खान का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
सबसे सफल गेंदबाजों में नाम आता है राशिद खान का
जी हां, स्पिनर राशिद खान का नाम IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में आता है, जो अपनी फिरकी से कभी भी समय मैच पलटने का दम रखते हैं। कई सालों तक राशिद SRH टीम का हिस्सा थे, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और अब वो गुजरात टीम के लिए खेल रहे हैं। वैसे गेंदबाजी के साथ-साथ राशिद गजब की बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
MI टीम से मिली थी तिलक वर्मा को असली पहचान
*तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा की कप्तानी के अंडर MI टीम के लिए डेब्यू किया था।
*इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर तिलक को असली पहचान मिली थी।
*साथ ही इस खिलाड़ी ने IPL में शानदार प्रदर्शन कर ली थी टीम इंडिया में एंट्री।
*साल 2024 में तिलक ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 में लगाए थे बैक टू बैक शतक।
एक नजर तिलक की बल्लेबाजी पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)