BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

तिलक वर्मा ने परिवार के सामने खूब बनाए रन, लेकिन फिर भी Mumbai Indians नहीं जीत पाई रण

तिलक वर्मा ने परिवार के सामने खूब बनाए रन लेकिन फिर भी Mumbai Indians नहीं जीत पाई रण

तिलक वर्मा ने परिवार के सामने खूब बनाए रन लेकिन फिर भी Mumbai Indians नहीं जीत पाई रण

Tilak Varma (Image Credit- Instagram)

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad के बीच हुए मैच में रनों का पहाड़ खड़ा हो गया था, अभिषेक शर्मा से लेकर तिलक वर्मा तक ने ऐसे बल्लेबाजी की जैसे कोई वीडियो गेम खेल रहा हो। लेकिन आखिर में जीत SRH टीम की हुई, वहीं इस शानदार मैच बाद तिलक ने एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए शेयर किया है और वो आपको भावुक कर देगा।

घरेलू मैदान पर चल गया तिलक वर्मा का बल्ला

कल SRH बनाम Mumbai Indians का मैच हैदराबाद में हुआ था, वहीं तिलक वर्मा भी खुद हैदराबाद के रहने वाले हैं और यहीं से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में भले ही उनकी MI टीम हार गई थी, लेकिन इस दौरान तिलक का बल्ला जमकर चला और उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 34 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बना दिए। अपनी बल्लेबाजी के समय वर्मा ने 6 छक्के लगाए और 2 चौके लगाए।

Mumbai Indians के तिलक वर्मा कुछ खास कर गए परिवार की मौजूदगी में

*तिलक वर्मा ने SRH के खिलाफ ठोका था शानदार अर्धशतक।
*अब Mumbai Indians  के बल्लेबाज ने पोस्ट शेयर किया है शेयर।
*पोस्ट की तस्वीर में बल्लेबाज तिलक नजर आ रहे हैं परिवार के साथ।
*स्टेडियम पहुंचा था उनका परिवार मैच देखने, तिलक ने लिखा भावुक कैप्शन।

तिलक वर्मा ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया है

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

SRH टीम ने इस बड़ी जीत का मनाया जमकर जश्न

View this post on Instagram

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

चल क्या रहा है Mumbai Indians टीम में?

जब से हार्दिक पांड्या Mumbai Indians टीम के कप्तान बने हैं, इस टीम के साथ कुछ भी सही नहीं हो रहा है। जहां इस टीम को लगातार 2 हार मिल चुकी है, साथ ही बुमराह से गेंदबाजी की शुरूआत नहीं कराई जा रही है। वहीं अब इस टीम को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है, इन रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में फूट पड़ चुकी है। ऐसे में रोहित ने अपना अलग ग्रुप बना लिया है और हार्दिक ने भी अपना अलग ग्रुप बना लिया है, लेकिन इन सब में नुकसान टीम का हो रहा है।

Exit mobile version