लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह इस सीजन में मुंबई की तीसरी हार है। टीम मुकाबले में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 191 रन बना पाई। इकाना में मुंबई इंडियंस की हार के बाद मैनेजमेंट द्वारा लिया गया एक फैसला इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स जमकर फ्रेंचाइजी की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, जब रन चेज के दौरान MI को 7 गेंदों में 24 रन की जरूरत थी, तब मैनेजमेंट ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर मिचेल सैंटनर को मैदान पर भेजा।
तिलक वर्मा जिन्होंने 23 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाए, वह लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए नजर आए, जिसके कारण ही मैनेजमेंट ने उन्हें मैच से बाहर करने का फैसला लिया और मिचेल सैंटनर को भेजा। हालांकि, तिलक को रिप्लेस करने वाले मिचेल सैंटनर ने सिर्फ दो गेंदें खेली और दो रन बनाए। इस बीच, मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने चुप्पी तोड़ी की कि आखिर क्यों तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट किया गया।
तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट को लेकर हार्दिक पांड्या का बयान
हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बताया कि, टीम को कुछ शॉट्स की जरूरत थी। इसलिए ऐसा फैसला लिया गया।
हार्दिक ने कहा, “यह स्पष्ट था (तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर)। हमें कुछ शॉट्स की जरूरत थी। क्रिकेट में, ऐसे कुछ दिन आते हैं। जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता,”
मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने साथ ही हार के बाद पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि टीम एक बैटिंग के रूप में यूनिट फेल हो गई। वह किसी एक शख्स के ऊपर उंगली नहीं उठाना नहीं चाहते हैं। “जब आप हारते हैं तो यह निराशाजनक होता है। अगर हम ईमानदारी से कहें तो, मैदान पर हमने उस विकेट पर 10-15 रन दे दिए। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम कमजोर पड़ गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता। पूरी बल्लेबाजी यूनिट को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”