Litton Das (Image Credit- Twitter)
बांग्लादेश टीम के रेगुलर कप्तान तमीम इकबाल ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसको सुनकर कई लोग हैरान है। बता दें, बांग्लादेश टीम इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान पहले वनडे के बाद किया।
पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी। अब दूसरे वनडे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में हुए बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। बांग्लादेश के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास तमीम इकबाल की जगह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि रोनी तालुकदार को टीम में तीसरे ओपनर की तरह शामिल किया गया है।
क्रिकबज़ के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि, ‘रोनी तालुकदार को टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि हमें टीम में एक और सलामी बल्लेबाज की जरूरत है। यह फैसला तब लिया गया है जब तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि लिटन दास अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे और इसके बाद नए कप्तान की घोषणा होगी जिसके लिए सबसे प्रबल दावेदार शाकिब अल हसन है।’
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे 8 जुलाई को खेला जाएगा
रोनी तालुकदार ने अभी तक बांग्लादेश के लिए एक वनडे और 7 टी-20 मुकाबले खेले हैं। एक वनडे मुकाबले में उन्होंने 4 रन बनाए हैं जबकि सात टी-20 मैचों में उन्होंने 28.57 के औसत और 139.86 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।
रोनी तालुकदार के टीम से जुड़ने के बाद अब लिटन दास के ऊपर भी काफी जिम्मेदारी आ गई है। उन्हें ना ही सिर्फ अब बेहतरीन बल्लेबाजी करने की जरूरत है बल्कि सीरीज को जीतना भी उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला 8 जुलाई को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। इस समय अफगानिस्तान 1-0 से आगे है।
इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसको लेकर भी टीम काफी तैयारी कर रही होगी। अब देखना यह है कि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कप्तानी कौन करता है।