ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और यह टूर्नामेंट 19 नवंबर तक खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट आज General Sale में जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के टिकट की बिक्री हुई 25 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार शाम को 8 बजे https://tickets.cricketworldcup.com पर होगी।
यह भी पढ़े: विराट कोहली ने अपने ‘यो-यो’ टेस्ट स्कोर को सोशल मीडिया पर किया साझा तो बीसीसीआई हुआ खफा, सभी खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी
टिकट इन स्टेज पर उपलब्ध होंगे:
30 अगस्त को शाम के 8 बजे के बाद: भारतीय मुकाबला गुवाहाटी और त्रिवेंद्रमपुरम में
31 अगस्त को शाम के 8 बजे के बाद: भारतीय मुकाबला चेन्नई, दिल्ली और पुणे में।
1 सितंबर शाम को 8 बजे के बाद: भारत के मुकाबले धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में
2 सितंबर शाम को 8 बजे के बाद: भारत के मुकाबले कोलकाता और बेंगलुरु में
3 सितंबर शाम को 8 के बाद: भारत के मुकाबले अहमदाबाद मेंबा
15 सितंबर को शाम को 8 के बाद: सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले
दस मेजबान शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और पुणे में दस विश्व स्तरीय स्थानों पर 44 गैर-भारतीय मैचों के लिए टिकटों की सामान्य बिक्री होगी, साथ ही गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में आयोजित अभ्यास मैचों के लिए भी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हमारे सभी वेन्यू पूरी तरह से तैयार हैं: BCCI सचिव जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टिकट के सेल को लेकर हम लोग जैसे घोषणा कर रहे हैं हम सब यही दुआ करते हैं कि तमाम क्रिकेट फैंस पूरी दुनिया से भारत आए और इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठाएं। हमारे वेन्यू तमाम क्रिकेट फैंस को वेलकम कर रहे हैं। हम यही चाहते हैं कि तमाम लोग वर्ल्ड कप 2023 का काफी शानदार तरीके से लुफ्त उठाएं।’
आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव Geoff Allardice ने कहा कि, ‘हम लोग इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टिकट की जनरल सेल की शुरुआत आज से हो रही है। तमाम क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और हम यही चाहते हैं कि वो भी मुकाबले स्टेडियम में आकर देखें।’