Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बांग्लादेश के खिलाफ 22 जुलाई को ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मैच के दौरान सुर्खियों में रही थी। जहां पहले उन्होंने मैच के दौरान अपना बल्ला स्टंप पर दे मारा, तो उसके बाद मैदानी अंपायर्स को उनके फैसलों के लिए दयनीय बताया था।
तो वहीं मैदान पर हरमनप्रीत द्वारा इस प्रकार की हरकत की वजह से उन्हें चीन के हांगझाऊ शहर में होने वाले एशियन गेम्स के दो मैचों से बाहर होना पड़ सकता है। बता दें कि मैदान पर हरमन द्वारा अपनाए गए इस जैस्चर के लिए आईसीसी भारतीय कप्तान पर दो मैचों का बैन लगा सकता है।
तो इस वजह से नहीं खेल पाएंगी हरमनप्रीत कौर दो एशियन गेम्स मैच
बता दें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हरमनप्रीत कौर को आईसीसी द्वारा 4 डीमेरिट पाॅइंट दिए जा सकते हैं, जिसके चलते उन पर दो इंटरनेशनल मैचों का बैन लग सकता है। गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2023, 19 सितंबर से खेले जाने है, और भारतीय महिला टीम आईसीसी रैंकिंग के चलते पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।
तो वहीं अगर हरमन पर दो मैचों का बैन लगता है तो वह क्वार्टरफाइनल और सेमिफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय टीम के लिए तगड़ा झटका हो सकता है। यानि कि वो सिर्फ फाइनल मैच के लिए उपलब्ध होंगी, अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच पाती है तो।
दूसरी तरफ आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट नियमों के अनुसार- जब कोई खिलाड़ी 24 महीनों के भीतर 4 या उससे अधिक डीमेरिट पाॅइंट तक पहुंचता है तो इन पाॅइंटो को बैन पाॅइंट्स में बदल दिया जाता है। दो बैन पाॅइंट्स एक खिलाड़ी को एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी-20 मैचों (जो भी पहले हो) में खेलने पर प्रतिबंध लगाते हैं।
साथ ही बता दें कि ढाका में मैच ऑफिशिएल्स ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी है। तो वहीं अगर हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का बैन लगता है तो वह इसके लिए अपील कर सकती है, जिसकी सुनवाई आईसीसी मैच रेफरी द्वारा की जाएगी।