Skip to main content

ताजा खबर

ढाका क्रिकेट क्लब ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दी धमकी, जानें इसके पीछे का बड़ा कारण

ढाका क्रिकेट क्लब ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दी धमकी, जानें इसके पीछे का बड़ा कारण

BCB Logo (Photo Source: X)

बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ढाका स्थित क्रिकेट क्लबों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा प्रस्तावित नए संवैधानिक संशोधनों पर अपना कड़ा विरोध जताया है। ढाका क्रिकेट क्लब आयोजक संघ के तहत एकजुट हुए क्लबों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे ढाका स्थित सभी क्रिकेट लीगों से हट जाएंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने संविधान में संशोधन के लिए पांच सदस्यीय सुधार समिति का गठन किया है। प्रस्तावों में क्रिकेट कमेटी ऑफ ढाका मेट्रोपोलिस (CCDM) का विघटन, ढाका स्थित निदेशकों की संख्या 12 से घटाकर 4 करना और कैटेगरी-2 के पार्षदों की संख्या कम करना शामिल है। क्लबों के अनुसार, ये बदलाव देश में क्रिकेट के विकास में उनके योगदान को कम करते हैं।

वरिष्ठ आयोजक रफीकुल इस्लाम ने दिया बड़ा बयान

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ आयोजक रफीकुल इस्लाम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा किए गए बदलावों की आलोचना करते हुए कहा,

“जो कुछ किया गया है, वह हमारे सभी क्लबों का अपमान है, यह नंबर एक है। यह एक सुलझा हुआ मुद्दा है। कभी-कभी, एक डायरेक्टर सिस्टम वाली समिति हो सकती है, जिसमें एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव शामिल होते हैं। लेकिन लोगों की संख्या, विशेष रूप से स्वतंत्रता के समय से लेकर अब तक ढाका लीग, क्रिकेट डेवलपमेंट और प्लेयर प्रोडक्शन में हमारे क्लबों के योगदान का इस प्रस्तावित संविधान में अपमान किया गया है। बोर्ड के निदेशकों की संख्या 12 से घटाकर 4 कर दी गई है, और पार्षदों की संख्या 76 से घटाकर 30 कर दी गई है। यह अस्वीकार्य है। यदि वे इसका कोई वैध जवाब नहीं देते हैं, तो हमारे क्लब तब तक खेलने से परहेज करेंगे जब तक कि इसे ठीक नहीं किया जाता है।”

रफीकुल इस्लाम ने अन्य जिलों के निदेशकों का उनके क्रिकेट संबंधी गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन करने की आवश्यकता पर जोर दिया और ढाका क्लब प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाकर 15 करने का प्रस्ताव रखा।

“उन्होंने जो किया है, उससे सभी लोग विवाद में आ गए हैं। यदि हमारे क्लब उनके निर्णयों का समर्थन नहीं करते हैं, तो उनके बोर्ड में बने रहने का कोई कारण नहीं है। यह एक तार्किक मांग है। इसके आधार पर, हम ढाका क्लबों के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाकर 15 करने का प्रस्ताव करते हैं।”

আরো ताजा खबर

Ajinkya Rahane ने शेयर की एक ऐसी प्यारी तस्वीर, जिसे देख फैन्स का बन गया दिन

(Image Credit- Instagram)Ajinkya Rahane भी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं, जहां आए दिन वो कोई ना कोई नई तस्वीर शेयर कर देते हैं। इसी कड़ी में बल्लेबाज ने...

‘शायद इमोशंस ने मुझ पर…’ – सैम कोंटास ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने पहले अनुभव पर कहा

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम कोंटास चर्चा का विषय रहे हैं। कोहली-बुमराह के साथ फील्ड पर लड़ाई से लेकर...

“उसके अंदर बैटिंग करने की भूख है” गौतम गंभीर ने किस भारतीय खिलाड़ी के राज खोल दिए

Deepak Hooda (Photo Source: Twitter)भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के तौर पर...

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटे रोहित, वानखेड़े स्टेडियम में की दो घंटे तक प्रैक्टिस

Rohit Sharma (Photo Source: X)अपनी बल्लेबाजी फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार सुबह (14 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई रणजी ट्रॉफी...