BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ड्रग डील के आरोप में बुरी तरह फंसा यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोर्ट जल्द सुनाएगी बड़ा फैसला

#image_title

Stuart MacGill (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के लिए पिछले कुछ समय से मुसीबतें काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। पुलिस ने स्टुअर्ट मैकगिल को ड्रग डील के जुर्म पर गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) पर 330,000 डॉलर यानि कि लगभग 2.7 करोड़ भारतीय रूपए के कथित कोकीन सौदे का आरोप लगा है। पुलिस अब इस पूरे मामले को 2021 में हुए उनके अपहरण से जोड़कर देख रही है।

26 अक्टूबर को Stuart MacGill को कोर्ट में होना है पेश

2021 में स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के किडनैंपिग की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण का आरोप उनके तत्कालीन पार्टनर के भाई सहित 6 लोगों पर लगाया गया है, जो अप्रैल 2021 में सिडनी के निचले उत्तरी तट पर हुआ था। ड्रग सप्लाई के मामले को लेकर जांच-पड़ताल के बाद स्टुअर्ट मैकगिल को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया है।

जांच-पड़ताल के दौरान जब स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) से ड्रग सप्लाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, अपहरण के दौरान उनके सिर पर बार-बार मुक्का मारा गया, जिससे उन्हें चोट लगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि मारपीट के बाद उन्हें सिडनी के उत्तरी तट पर एक कार में जबरदस्ती बिठाया गया। वहीं किडनैपर्स ने एक घंटे के बाद उन्हें बेलमोर में छोड़ने से पहले उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास किया।

आपको बता दें स्टुअर्ट मैकगिल के बयान पर अधिकारियों को बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ। जज ने यह भी सवाल उठाया कि क्या मैकगिल अपनी इच्छा से कार पर बैठे थे? स्टुअर्ट मैकगिल को अभी जमानत मिल गई है, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। मैकगिल को 26 अक्टूबर को मैनली लोकल कोर्ट में पेश होना है।

यह भी पढ़े- भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी ताजा जानकारी WhatsApp Channels के माध्यम से भी फैंस ले पाएंगे फैंस, पढ़ें पूरी खबर

ऐसा रहा है स्टुअर्ट मैकगिल का करियर

स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के करियर की बात करें तो शेन वार्न की प्रसिद्धि के चलते उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) में ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेले हैं। 44 टेस्ट मैचों में स्टुअर्ट मैकगिल ने 3.22 की इकॉनमी से 208 विकेट अपने नाम किया है। वहीं 3 वनडे मैच में 3.5 की इकॉनमी से उन्होंने 6 विकेट लिया है।

Exit mobile version