Akash Deep (Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का डेब्यू हो रहा रहा है, जहां इस लिस्ट में आज Akash Deep का नाम भी जुड़ गया है। जहां रफ्तार के सौदागर इस दौरान ने टीम इंडिया से अपना धमाकेदार डेब्यू किया है, वहीं जब तेज गेंदबाज को डेब्यू कैप मिल रही थी उस दौरान कोच द्रविड़ ने ऐसी स्पीच दी की अब वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए Akash Deep ने
रांची टेस्ट के पहले दिन Akash Deep ने डेब्यू करते ही इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ दिए, जहां रफ्तार के सौदागर की गेंदों को मेहमान टीम के बल्लेबाज नहीं समझ पाए। जहां सुबह के सत्र में इंग्लिश टीम के लगातार 3 विकेट गिरे और ये तीनों ही विकेट Akash ने अपने नाम किए और इस दौरान उन्होंने एक बल्लेबाजों को बोल्ड भी किया था लेकिन वो नो बॉल थी। जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
Akash Deep अपना खुद का सफर सुन काफी इमोशनल हो गए
*Akash Deep को डेब्यू टेस्ट मैच की कैप टीम के कोच द्रविड़ ने दी थी।
*इस दौरान द्रविड़ ने सभी को बताई तेज गेंदबाज के मेहनत की स्टोरी।
*बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बंगाल जाने की कहानी बताई द्रविड़ ने।
*आपके पिता और भाई नहीं रहे, लेकिन वो ऊपर से आर्शीवाद दे रहे हैं- द्रविड़।
कोच द्रविड़ और Akash Deep का ये वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया की टेस्ट कैप के साथ में गेंदबाज की तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
इंग्लैंड टीम के बड़े बल्लेबाज हुए फेल
इस समय टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है, ऐसे में इंग्लिश टीम पर सीरीज हार का दबाव बढ़ गया है और ये दबाव रांची टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला। जहां इंग्लैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाज बहुत जल्दी पवेलियन लौट गए, इस लिस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल था। जिसके बाद जो रूट ने टीम की पारी को संभाला और अर्धशतक लगाया उन्होंने अपनी पारी में।