Team India (Image Credit- Instagram)
कल टीम इंडिया ने आखिरी टी20 मैच में भी अफगानिस्तान को हरा दिया, लेकिन रोहित की सेना को इस मैच को अपने नाम करने के लिए 2-2 सुपर ओवर खेलने पड़े। वहीं ये मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा रोमांचक मैच भी बन गया, जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के इमोशन देखने लायक थे। साथ ही इस दौरान मैदान पर मौजूद दर्शकों के चेहरे पर भी अलग-अलग तरह के इमोशन देखने को मिले थे और कोई कुछ भी नहीं समझ पा रहा था।
टीम इंडिया ने किया सूपड़ा साफ
वहीं कल टीम इंडिया ने साल 2024 की पहली सीरीज अपने नाम की है, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज खेले थी और हिटमैन की सेना ने तीनों मैच अपने नाम करते हुए सीरीज जीत ली। वहीं अब भारतीय टीम आपको टेस्ट क्रिकेट खेलते हुई नजर आएगी, जहां इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी और सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के तुरंत बाद IPL 2024 का आगाज हो जाएगा भारत में।
डबल सुपर ओवर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया Heart Attack
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया गया है पोस्ट।
*डबल सुपर ओवर को लेकर खिलाड़ियों ने की वीडियो में बातचीत।
*कोच द्रविड़ ने भी रखी अपनी बात, अक्षर ने कहा ऊपर-नीचे हो रहे थे इमोशन।
*जितेश शर्मा बोले- मन कर रहा था अंदर जा कर मैं खुद ही बल्लेबाजी कर लूं।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने डबल सुपर ओवर को लेकर क्या बोला बाद में?
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
सीरीज जीतने के बाद कुछ ऐसा था नजारा
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अब कोई टी20 सीरीज नहीं खेलेगी भारतीय टीम
इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप होना है, लेकिन अब टीम इंडिया कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, उसके बाद मार्च के आखिर में IPL 2024 का आगाज हो जाएगा। फिर टी20 वर्ल्ड कप होगा, ऐसे में खिलाड़ी वर्ल्ड कप की सारी तैयारी IPL में करेंगे। वैसे टीम इंडिया के ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, USA और कनाडा जैसी टीमें हैं।