Suryakumar Yadav and Rinku Singh (Pic Source-Instagram)
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।
आज यानी 23 जुलाई को सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है जिसमें वो बेहतरीन बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ हैं। साथ ही उन्होंने मजाकिया तरीके से रिंकू सिंह के लिए इस स्टोरी पर लिखा कि ‘ठीक है बैट ले लेना।’
सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी:
सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की साथ में इस तस्वीर को मुंबई इंडियंस ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। बता दें, सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ रिंकू सिंह को भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम ओवर में डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच पकड़ा।
रिंकू सिंह की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और अब आगामी श्रीलंका सीरीज में भी यह शानदार खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगा। तमाम भारतीय फैंस भी इन दोनों ही खिलाड़ियों से काफी उम्मीद लगाए होंगे। जहां एक तरफ टी20 टीम के कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे वहीं वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को करते हुए देखा जाएगा। रिंकू सिंह को इस दौरें की वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।