Travis Head (Pic Source-X)
आईपीएल के जारी सीजन का दूसरा क्वालिफायर आज 24 मई, शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स (SRH vs RR) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा का कहना है कि हैदराबाद की टीम ट्रैविस हेड (Travis Head) के बिना आगे ही नहीं बढ़ सकती है।
क्वालिफायर से पहले आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एलिमिनेटर मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- उनकी (SRH) ताकत दो सलामी बल्लेबाज हैं, और अगर ये दोनों शुरू से ही फायरिंग करना शुरू कर देते हैं, तो उन्हें कोई नहीं रोक पाता। ऐसा हुआ तो वे पहले 8 या 10 ओवर में ही मैच को अपने पक्ष में कर लेंगे। ट्रैविस हेड का प्रदर्शन नीचे गया है, लेकिन आप उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा खेलेंगे। मैच में ट्रैविस हेड पहले खिलाड़ी है जिसपर मेरी नजर रहेगी।
चोपड़ा ने आगे कहा- ट्रैविस हेड के आईपीएल में बहुत आंकड़े अच्छे हैं, उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने उतना परेशान नहीं किया है। लेकिन पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थी तो वे आउट हो सकते थे, लेकिन रियान पराग ने कैच छोड़ दिया है। एक बार बोल्ट फिर उन्हें फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन ये टीम बिना ट्रैविस हेड के आगे नहीं बढ़ सकती है।
हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि दूसरे क्वालिफायर मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है। साथ ही जारी आईपीएल में हेड के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह 13 मैचों में 199.62 के स्ट्राइक रेट से कुल 533 रन बना चुके हैं। तो वहीं हैदराबाद को आईपीएल फाइनल में जगह बनानी है तो टाॅप ऑर्डर में ट्रैविस हेड का चलना बहुत जरूरी है।