BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ट्रेंट बोल्ट का यही सपना अब केंद्रीय अनुबंध से हटने के बाद वनडे वर्ल्ड कप की न्यूजीलैंड टीम में फिर से हो शामिल

#image_title

Trent Boult. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना चाहते हैं और यही उनका सपना है। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में खेला जाना है। ट्रेंट बोल्ट को अगस्त 2022 में केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया था क्योंकि उन्हें खुद अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना था और साथ ही दुनिया की फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी भाग लेना था।

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद ट्रेंट बोल्ट ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को खेले हुए उन्हें लगभग 1 साल हो गया है। हाल ही में ESPNक्रिकइंफो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो अभी भी न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, ‘मेरा अभी भी यही सपना है कि मैं न्यूजीलैंड के लिए खेलूं। मैंने फैसला ले लिया है। मैं इस चीज को लेकर हमेशा खुश होता हूं कि मैंने न्यूजीलैंड टीम की ओर से 13 सालों तक काफी जबरदस्त क्रिकेट खेला। मेरे अंदर अभी भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने की काबिलियत है और न्यूजीलैंड के लिए भी। टीम के साथ भी चीजें भी कुछ सही नहीं हो रही है और मुझे उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट मुझे एक मौका और जरूर देगा।’

मेरा अभी भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना है: ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने आगे कहा कि, ‘मुझे याद है 2019 फाइनल के बाद मैंने केन विलियमसन से कहा था कि 2023 में जब भारत में वर्ल्ड कप खेला जाएगा तब हम एक बार फिर से जबरदस्त शुरुआत करेंगे। मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि केन विलियमसन के घुटने में चोट लग गई है लेकिन वो भी जल्द से जल्द ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं। यह सच में काफी बड़ा टूर्नामेंट है और मैं अपना शत-प्रतिशत देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं अभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहता हूं।

बता दें, ट्रेंट बोल्ट इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 10 मुकाबलों में 8 विकेट झटके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स इस समय चौथे पायदान पर हैं। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें अब यहां से लगातार 3 मुकाबले जीतने होंगे।

Exit mobile version