BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टॉप 5 सबसे खराब World Cup Anthem Songs

टॉप 5 सबसे खराब World Cup Anthem Songs

#image_title

Ranveer Singh Performs in World Cup Official Anthem (Pic Source-Twitter)

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 वेन्यू में 48 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका फाइनल 19 नवंबर को होगा।

हालांकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का Anthem Song भी आईसीसी द्वारा रिलीज कर दिया गया है। कुछ लोगों को यह गाना काफी पसंद आया है हालांकि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस Anthem की जमकर आलोचना भी की है।

आज हम आपको बताते हैं पांच सबसे खराब वर्ल्ड कप Anthem Songs के बारे में।

5- Char Chokka Hoi Koi- टी-20 वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग 2014

टी-20 वर्ल्ड कप 2014 की मेजबानी बांग्लादेश ने की। यह पूरे देश के लिए काफी बड़ा टूर्नामेंट था। कई लोग इस टूर्नामेंट का लुफ्त काफी अच्छी तरह से उठाना चाहते थे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2014 का थीम सॉन्ग बांग्ला भाषा में रिलीज किया गया था। इसमें कुछ अंग्रेजी शब्द भी डाले गए थे। इस गीत को प्रसिद्ध बांग्लादेशी संगीतकार और कलाकार फुआद अल मुक्तादिर द्वारा रचित किया गया है और युवा गायकों, दिलशाद नाहर कोना, एलिटा करीम, पंथा कनाई, जोहान आलमगीर और सनवीर हुदा सहित अन्य लोगों द्वारा गाया गया है।

हालांकि कई लोगों ने इस गाने की जमकर आलोचना की। उनका मानना था कि बांग्लादेशी तौर-तरीके को यह वीडियो अच्छी तरह से नहीं दिखा पाई।

4- All Over The World- वनडे वर्ल्ड कप 1999

1999 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड ने चौथी बार की थी। तमाम फैंस उस समय इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस टूर्नामेंट के Anthem Song को रिलीज टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद किया गया था।

All Over The World गाना लिखा और परफॉर्म किया गया Dave Stewart द्वारा। हालांकि जब वो यह गाना लिख रहे थे तब शायद उनको क्रिकेट के बारे में इतना अच्छा ज्ञान नहीं था।

यह गाना वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बिल्कुल ही विपरीत था और इसी वजह से क्रिकेट फैंस ने भी इसकी जमकर आलोचना की थी।

3- Stand By- वनडे वर्ल्ड कप 2019

वर्ल्ड कप 1999 की मेजबानी करने के बाद इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 की भी मेजबानी की थी। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसकी ट्रॉफी अपने नाम की थी।

हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी ने इसका थीम सॉन्ग Stand By लॉन्च किया जिसको Loryn ने गाया था। इस गाने में ब्रिटिश बैंड Rudimental भी था।

हालांकि फैंस को यह गाना बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा। ब्रिटिश और क्रिकेट समुदाय को यह गाना अच्छी तरह से नहीं दिखा पाया।

2- Welcome To Our Home- वनडे वर्ल्ड कप 2003

वर्ल्ड कप 2003 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिंबॉब्वे और केन्या ने की थी। इस वर्ल्ड कप संस्करण को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में भारत को करारी शिकस्त दी थी।

2003 वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग- Welcome To Our Home था। इस गाने को Sello Twhala द्वारा कंपोज किया गया था जबकि इसको गाया Busi Mhlongo, Nokwazi Dlamini और P.J. Power ने था।

इसको और भी भाषाओं में गाया गया था लेकिन क्रिकेट फैंस को यह गाना बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा था।

1- दिल जश्न बोले- 2023 वनडे वर्ल्ड कप

इस लिस्ट में सबसे नया नाम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के थीम सॉन्ग दिल जश्न बोले है। यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है।

दिल जश्न बोले में डांस करते हुए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे। इसे प्रीतम ने कंपोज किया है। गीत श्लोक लाल और सवेरी वर्मा द्वारा लिखे गए हैं और चरण द्वारा एक रैप लिखा और प्रदर्शन किया गया है। इस गाने को प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीराम चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरण ने गाया है।

हालांकि जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ कई क्रिकेट फैंस ने इसको जमकर ट्रोल किया। यह गाना क्रिकेट की जगह बॉलीवुड म्यूजिक वीडियो लग रहा है।

Exit mobile version