BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ Banner, जिसको कोई भी क्रिकेट फैन अभी तक नहीं भूल पाया है

टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ Banner, जिसको कोई भी क्रिकेट फैन अभी तक नहीं भूल पाया है

#image_title

Fan Banner (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट खेल के चाहने वाले लाखों हैं। सभी फैंस यही चाहते हैं कि उनकी टीम और उनके खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

तमाम फैंस जब स्टेडियम में मैच देखने आते हैं तो वो अपनी टीम को काफी अलग-अलग तरीके से चीयर करते हैं। कुछ लोग अपनी टीम का समर्थन करते हुए काफी बेहतरीन Banner भी बनाते है।

आज हम आपको क्रिकेट खेल के टॉप 10 Banner के बारे में बताते है।


10- कामरान अकमल को फैंस की तरफ से मिला मजाकिया संदेश

कामरान अकमल

Fan Banner (Pic Source-Twitter)

कामरान अकमल ने पाकिस्तान की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 2002 से 2017 तक पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 58 T20 और 157 वनडे मैच खेले हैं।

हालांकि कामरान अकमल को उनकी विकेटकीपिंग के लिए हमेशा ही ट्रोल किया गया है। उन्होंने विकेटकीपिंग में ऐसे कई कैच छोड़े हैं जिसकी वजह से टीम को बाद में काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

एक मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के फैंस ने कामरान अकमल को अपने Banner के जरिए एक मजाकिया संदेश दिया।


9- IPL में बच्चे ने अपने होमवर्क के बारे में बताया

Funny placard in IPL 1 1

Funny Cricket Banner (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था और तब से ही इस टूर्नामेंट के कई लोग दीवाने हैं। इस शानदार टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी अपना टैलेंट दिखाते हुए नजर आते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी यही चाहता है कि तमाम बच्चे भी इस टूर्नामेंट का काफी अच्छी तरह से लुफ्त उठा सके और इसी वजह से वो इसका आयोजन तब करते हैं जब बच्चों की छुट्टियां हो रखी है।

इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान एक बच्चे ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक शानदार Banner बनाया था जो उस समय सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।


8- जब मार्नस से फैन ने उनके आखिरी नाम को Pronounce करने के बारे में पूछा

Pronounce

Funny Banner (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। मार्नस का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था हालांकि कई लोग उनके आखिरी नाम को सही तरह से Pronounce नहीं कर पाते है।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबले के दौरान एक फैन ने उनके नाम को सही तरह से Pronounce करने के बारे में पूछा।


7- जब सौरव गांगुली ने छोड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ

सौरव गांगुली 2

Cricket Banner (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती तीन संस्करणों में सौरव गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कई शानदार मैच खेले थे।

हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और साथ ही उनकी फिटनेस को लेकर भी काफी सवाल उठाए गए थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2011 के खिलाड़ियों की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सौरव गांगुली को टीम से बाहर कर दिया था।

हालांकि जब भी टूर्नामेंट खेला जा रहा था तब कोलकाता में हो रहे एक मैच में एक फैन के Sign Board में लिखा था, ‘No Dada, No KKR’


6- Virat Kohli> Superman

Virat Kohli Superman

Funny Banner (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी के कई लोग दीवाने हैं। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से ऐसे कई मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है जिसकी कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।

चाहे कोई भी फॉर्मेट हो विराट कोहली जब तक क्रीज पर डटे होते है तब तक विरोधी टीम काफी डरी रहती है। उनकी फिटनेस का भी कोई जवाब नहीं है।

इसलिए तमाम क्रिकेट फैंस यही कहते हैं कि जब विराट कोहली है तो प्रोत्साहित होने के लिए सुपरमैन की क्या जरूरत है?


5- 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिया शानदार फेयरवेल

भारतीय फैंस

Funny Cricket Banner (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। यह मैच काफी शानदार तरीके से अंत हुआ था।

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। हालांकि मैच के दौरान फैंस का एक Banner काफी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी शानदार तरीके से फेयरवेल दिया।


4- ‘क्विंटन डी कॉक’

क्विंटन डी कॉक

Quinton De Kock Banner (Pic Source-Twitter)

क्विंटन डी कॉक ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है और आगामी वर्ल्ड कप 2023 उनके लिए इस फॉर्मेट में आखिरी टूर्नामेंट होगा।

हालांकि तमाम लोग यही चाहते थे कि क्विंटन डी कॉक को एक बार फिर से इस प्रारूप में खेलते हुए देखा जाए।


3- राहुल द्रविड़ के लिए शानदार Banner

राहुल द्रविड़

Cricket Banner (Pic SOurce-Twitter)

राहुल द्रविड़ कोच दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। यही नहीं उन्हें ‘The Wall’ नाम से भी जाना जाता है।

ऐसे कई रिकॉर्ड है जो राहुल द्रविड़ ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से बनाए और तोड़े हैं। फैंस भी उनकी अभी तक काफी प्रशंसा करते हैं और उनका सम्मान भी करते हैं। एक फैन ने अपने Banner में राहुल द्रविड़ को लेकर काफी अच्छा Quote लिखा।


2- जहीर खान को एक फीमेल फैन द्वारा मिला लव लेटर

zaheer khan

Zaheer Khan Female Fan (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की फैन फॉलोइंग हमेशा ही काफी ज्यादा रही है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में कुल 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट और 282 वनडे विकेट हासिल किए हैं।

2000 के दौरान जहीर खान को एक फीमेल फैन में अपने Banner के जरिए प्रपोज किया था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी।


1- गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर

गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Fan (Pic Source-Twitter)

2013 में सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और उनके एक फैन में इन दोनों टेस्ट मुकाबलों को स्टेडियम में आकर देखा था।

सचिन तेंदुलकर के वो कितने बड़े फैन रहे हैं यह उनके Banner को देखकर पता चल सकता है।

Exit mobile version