
Ravindra Jadeja (Image Credit-Instagram)
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अश्विन और Ravindra Jadeja लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अभी किसी भी फैन के निशाने पर नहीं आए हैं। दूसरी ओर सर जडेजा भी टेंशन फ्री हैं, जिसका नजारा उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल रहा है।
रोहित शर्मा ने हाल ही में दिया था बयान
कीवी टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान दिया था, जो Ravindra Jadeja और अश्विन से जुड़ा था। कप्तान रोहित ने कहा था कि-जडेजा और अश्विन ने काफी क्रिकेट खेला है और हमने जो अपने घर में 18 लगातार सीरीज जीती थी उसमें भी इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन टॉप क्लास रहा था। साथ ही रोहित ने बोला कि- कभी-कभी इन दोनों खिलाड़ियों को खराब खेल खेलने की अनुमति होती है।
कोई टेंशन नहीं है ऑलराउंडर Ravindra Jadeja को
*टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।
*इस बीच Ravindra Jadeja ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में सर जडेजा अकेले ही Chill करते हुए नजर आ रहे हैं।
*सीरीज हार के बाद भी टेंशन फ्री दिखे जडेजा, कैप्शन लिखा-Aamchi mumbai
एक नजर डालते हैं Ravindra Jadeja की इन तस्वीरों पर
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
जीत के बाद कीवी टीम की ये तस्वीर आई थी सामने
View this post on Instagram
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)
रोहित और विराट ने दे रखी है सभी को अलग टेंशन
जी हां, एक तरफ टीम इंंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है, तो दूसरी तरफ टीम के कप्तान रोहित और बल्लेबाज विराट की बल्लेबाजी ने टीम के फैन्स को अलग टेंशन दे रखी है। जहां कीवी टीम के खिलाफ हुए दोनों टेस्ट मैचों में विराट और रोहित रन बनाने के लिए तरस गए हैं और सुपर फ्लॉप साबित हुए, जो BGT से पहले चिंता का विषय है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ये दोनों बल्लेबाज फेल रहते हैं, तो फिर दोनों के टेस्ट करियर को लेकर कुछ ना कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

