Team India (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी, वहीं इस सीरीज के लिए रोहित की सेना ने कड़ा अभ्यास किया है और पहले ही मैच से भारतीय टीम अपना दबदबा दिखाने की पूरी कोशिश करेगी। इस बीच टीम थोड़े मस्ती के मूड में भी नजर आई, जहां खिलाड़ियों की ये मस्ती फोटोशूट के दौरान देखने को मिली।
कई अहम खिलाड़ी गायब हैं इस सीरीज से
दूसरी ओर टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में आपको खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। पहला नाम तेज गेंदबाज उमेश यादव का आता है, जो चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं उनके साथी यानी की मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, तो पुजारा को WTC फाइनल के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
फोटोशूट के बीच भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मस्ती करनी है
*टीम इंडिया का नया वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
*इस वीडियो में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी करवा रहे हैं फोटोशूट।
*फोटोशूट के बीच भी खिलाड़ियों की जमकर चल रही है मस्ती।
*सबसे ज्यादा ईशान किशन, गिल और सिराज कर रहे हैं साथ में फन।
टीम इंडिया का ये नया वीडियो आया है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
रोहित को यशस्वी जायसवाल पर पूरा भरोसा
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है, रोहित ने कहा की टीम को लंबे समय से लेफ्टी बल्लेबाजी की तलाश थी और यशस्वी के मिलते ही वो तलाश पूरी हो गई है। साथ ही हिटमैन जिस तरह से जायसवाल की तारीफ कर रहे थे, उसे देखकर साफ हो गया है की वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बल्लेबाज का पहले ही टेस्ट में डेब्यू पक्का है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ईशान किशन को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है और केएस भरत को इस बार बाहर बैठना पड़ सकता है।