Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
इस समय टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है, जहां कप्तान रोहित शर्मा के युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में लगातार 3 मैच हरा दिए हैं। जिसके बाद टीम के साथ-साथ हिटमैन का जोश भी हाई है, दूसरी ओर रोहित की खुशी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है और उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है।
टीम इंडिया पहले ही कर चुकी है सीरीज अपने नाम
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच कुल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसके 4 मैच हो चुके हैं। जिसमें से कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने 3 मैच जीते हैं और इंग्लैंड को सिर्फ 1 जीत मिली है। ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है, दूसरी सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने दमदार बल्लेबाजी की है और अभी तक वो सीरीज में 2 दोहरे शतक ठोक चुके हैं, दूसरी ओर सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी अपना टेस्ट क्रिकेट में दमदार डेब्यू किया है। वहीं इस सीरीज में केएल राहुल ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद वो अपनी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में उनको IPL खेलने पर भी अब सवाल है।
कप्तान रोहित शर्मा का COOL लुक देख क्या आपने?
*इंस्टाग्राम पर कप्तान रोहित शर्मा ने शेयर की अपनी कुछ तस्वीरें।
*जहां इन तस्वीरों में काफी ज्यादा COOL नजर आ रहे हैं हिटमैन।
*साथ ही फैन्स को रोहित का नया लुक भी आ रहा है काफी ज्यादा पसंद।
*टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान की खुशी है अलग लेवल पर।
ये तस्वीरें पोस्ट की है कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
रांची टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की खुशी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में लौटे बुमराह
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल,आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार,आकाश दीप।