KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
केएल राहुल (KL Rahul) चोट से वापसी करने के बाद अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान केएल राहुल के बल्ले से कई शानदार पारियां निकली। वहीं हाल ही में साउथ अफ्रीका में राहुल ने पहले टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ा। चोट के कारण केएल राहुल को काफी सारे मैचों से बाहर होना पड़ा। केएल राहुल का अब कहना है कि वो ज्यादा से ज्यादा मैच भारत के लिए खेलना चाहते हैं।
मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं- KL Rahul
चोट के बाद से वापसी करने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) टेस्ट और वनडे में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शानदार खेल दिखा रहे हैं। केएल राहुल अब टी20 सेटअप में वापसी करने के लिए तैयार है। केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में खेला था।
केपटाउन में टीम इंडिया के जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘जब वे मुझसे कोई काम करने के लिए कहते हैं तो मैं उनसे बस यही कहता हूं कि मुझे प्लेइंग 11 में रखें। आप जहां भी खिलाना चाहेंगे मैं खेलूंगा। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। चोटों के कारण मैं कई मैच नहीं खेल पाया हूं, केवल यह चोट ही नहीं बल्कि मैं काफी चोटिल हूं।’
केएल राहुल ने आगे यह भी कहा कि वह अभी 31 साल के हैं, और वह 22 साल की उम्र से भारत के लिए खेल रहे हैं। मुरली विजय और शिखर धवन के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। और जब मौके मिले तो वह चोटिल हो गए। केएल राहुल ने आगे कहा, ‘मैं उस मेंटल स्टेट में हूं जहां मैं कहीं भी खेलने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं सिर्फ मैच खेलना चाहता हूं। मैं बस अपने देश के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं।’
यह भी पढ़े- ‘वह फिर से चोटिल न हों…’जसप्रीत बुमराह को लेकर दानिश कनेरिया के अशुभ बोल!
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे कप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली है। सबकी नजरें इस चीज पर हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह मिलेगी या फिर नहीं। हालिया रिपोर्ट्स ये हैं कि रोहित शर्मा सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल है। विराट कोहली और केएल राहुल को भी स्क्वॉड में जगह मिल सकती है।