Jess Jonassen (Image Credit- Twitter X)
पुरुष क्रिकेट की तुलना में महिला क्रिकेट ने भी आज के समय में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की है। विश्व की कुछ महिला क्रिकेट टीमों में द्विपक्षीय सीरीज के रूप में काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। तो वहीं इसके साथ-साथ महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी काफी तेजी से ऊपर आ रहा है।
हालांकि, इस सब के बीच महिला टीमों के बीच ज्यादा रेड बाॅल क्रिकेट यानि कि टेस्ट मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलते हैं। तो वहीं अब इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ऑलराउंडर जेस जोनासेन (Jess Jonassen) ने बड़ा बयान दिया है। जोनासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अपना फेवरेट फाॅर्मेट बताया है।
Jess Jonassen ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही वीमेंस द हंड्रेड 2024 में Welsh Fire Women बनाम Northern Superchargers Women के बीच मैच के शुरू होने से पहले जेस जोनासेन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में फीमेल क्रिकेट के हवाले से कहा- टेस्ट मैच क्रिकेट मेरा पसंदीदा फाॅर्मेट है। मैं इसे और अधिक खेलना पसंद करूंगी। सफेद कपड़े पहनकर लाल गेंद का सामना करने या लाल गेंद से गेंदबाजी करने से बेहतर कुछ नहीं है।
मुझे पिछली एशेज में पांच दिवसीय टेस्ट खेलने का अवसर बहुत पसंद आया। मैं इसे और अधिक देखना पसंद करूंगी, और मुझे लगता है कि मैं टेस्ट मैच क्रिकेट में कई और देशों के खिलाफ खेलने में सक्षम होना पसंद करूंगी।
Jess Jonassen के क्रिकेट करियर पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया की इस 31 वर्षीय महिला क्रिकेटर के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह अब तक अपनी नेशनल टीम के लिए रेड बाॅल क्रिकेट के सिर्फ 6 मैच ही खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट झटकने के अलावा बल्लेबाजी में 291 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 93 वनडे और 105 टी20 मैच भी खेले हैं। वनडे में जोनासेन ने 141 विकेट और 610 रन बनाए हैं, तो वहीं टी20 में खेले गए 105 मैचों में उन्होंने 96 विकेट लेने के साथ 438 रन बनाए हैं।