Mitchell Starc (Image Credit- Twitter X)
जब भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट में श्रृंखला के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा, तो टीम के बल्लेबाजों को बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी, जो न केवल सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं, बल्कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज के पास एक शानदार उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
सीरीज के दो मैच बचे रहने और श्रृंखला एक से बराबर होने के कारण, गेंदबाजों पर 20 विकेट लेने और बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने का काफी दबाव है। इस बीच स्टार्क पहले ही तीन टेस्ट मैचों में 22.85 की औसत से 14 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/48 रहा है, उनका यह प्रदर्शन पिंक बॉल टेस्ट में आया था। वह वर्तमान में सीरीज के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस मैच में स्टार्क का निशाना एमसीजी में पांच और विकेट लेने का होगा, क्योंकि वे ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। वे अब तक 695 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाल चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा है Mitchell Starc का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (1001 विकेट), पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (949 विकेट) और ब्रेट ली (718 विकेट) ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाल चुके हैं। 284 इंटरनेशनल मैचों में, स्टार्क ने 25.67 की औसत से 695 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम 6/28 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और 24 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन रहा है। इस फॉर्मेट में वे 92 मैचों में 27.55 की औसत से 372 विकेट ले चुके हैं।सबसे लंबे फॉर्मेट में वो 15 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। वहीं टेस्ट के अलावा 127 वनडे मैचों में उनके नाम 244 विकेट हैं। टेस्ट की तरह वनडे में भी वे ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।