Shamar Joseph and Tom Hartley (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) और इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज टाॅम हार्टले (Tom Hartley) को टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी का बड़ा तोहफा मिला है। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
गौरतलब है कि जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा में हुए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट निकालकर सनसनी मचा दी थी। साथ ही जोसेफ के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 27 साल बाद ऐताहासिक जीत हासिल की थी। इसके अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।
तो वहीं अब शमार जोसेफ ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की श्रेणी में 42 स्थान छलांग के साथ, संयुक्त रूप से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज जोसेफ के इस समय 397 रेटिंग पाॅइंट हैं। जो किसी कैरेबियाई गेंदबाज की दो टेस्ट मैचों के बाद बेस्ट टेस्ट रैंकिंग है।
इंग्लैंड का स्पिनर भी चमका
दूसरी ओर, भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाली इंग्लिश स्पिनर टाॅम हार्टले ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की श्रेणी में लंबी छलांग लगाई है। हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार्टले ने दूसरी पारी में 7 और मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए थे, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया था।
तो वहीं इस जबरा प्रदर्शन के बाद हार्टले ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की श्रेणी में 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो किसी भी डेब्यू कर रहे गेंदबाज का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। इस समय उनके 332 रेटिंग पाॅइंट हैं। तो वहीं हार्टले से पहले 1976 में दिल्ली टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जाॅन लीवर ने डेब्यू टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किए थे।