Sourav Ganguly and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट जगत में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल में ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली का कहना है कि पंत टेस्ट में GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) बनने की राह पर है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट के बाद, करीब दो साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की थी। तो वहीं आईपीएल में कमाल प्रदर्शन करके उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाई, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी भारतीय टीम की ओर से खेले।
एक्सीडेंट के बाद पंत भारत के लिए वनडे और टी20 में वापसी कर चुके हैं। तो वहीं अब वह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि हाल में ही बीसीसीआई द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की गई है, जिसमें पंत का नाम मौजूद है।
सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही एक इवेंट में ऋषभ पंत ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- मैं ऋषभ पंत को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं। मुझे आश्चर्य नहीं है कि वह टीम में वापस आ गया है और वह टेस्ट में भारत के लिए खेलना जारी रखेगा।
अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो वह टेस्ट में GOAT खिलाड़ी बन जाएंगे। मेरे लिए, उसे छोटे प्रारूपों में बेहतर होने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि उसके पास जो प्रतिभा है, समय के साथ वह सर्वश्रेष्ठ में से एक बन जाएगा।
गौरतलब है कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को विदेशों में खासतौर पर कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं। अब देखने लायक बात होगी कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी पर वह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?