BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“टेस्ट क्रिकेट इस समय ICU में है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है”- रेड बॉल फॉर्मेट को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

#image_title

Shubman Gill and Aakash Chopra. (Image Source: X)

आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में अपनी B टीम भेजने के लिए दक्षिण अफ्रीका के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है। भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट टीम से केवल दो क्रिकेटर – डेविड बेडिंघम और कीगन पीटरसन, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा हैं। वहीं अधिकांश क्रिकेटर अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे, जिसमें कप्तान नील ब्रांड भी शामिल हैं।

कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट पर SA20 को तरजीह देने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आलोचना की है। इसी को लेकर चोपड़ा ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट अब ICU में है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने जून की शुरुआत में शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और टी-20 विश्व कप से पहले अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्ट से बाहर करने के पाकिस्तान की भी निंदा की।

टेस्ट फॉर्मेट को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया हैरान करने वाला बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “टेस्ट क्रिकेट इस समय ICU में है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। सबसे पहले, मुट्ठी भर टीमें टेस्ट क्रिकेट खेलती हैं और उनमें से भी केवल तीन टीमें ही बची हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेलने का जोखिम उठा सकती हैं। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी B टीम की घोषणा की। कारण यह है कि SA20 शुरू होने वाला है, यह उनका घरेलू टी20 टूर्नामेंट है।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, “WTC चक्र के दो टेस्ट मैच इस बार आए हैं। उन्होंने कहा कि चलो टेस्ट मैच छोड़ दें और वे SA20 में खेलेंगे, (एडेन) मार्करम से लेकर (कगिसो) रबाडा तक, सभी को वहां (SA20) उपलब्ध होना चाहिए और बाकी बच्चे टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।”

आकाश चोपड़ा यह देखकर हैरान रह गए कि पाकिस्तान ने सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद शाहीन अफरीदी को ब्रेक देने का फैसला किया। दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी एशियन देश ने ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रमुख गेंदबाज को टीम से ड्रॉप किया था। यह मैं पहली बार देख रहा हूं।

यह भी पढ़ें: आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी करने से पहले डेविड वॉर्नर ने किया कुछ ऐसा काम

Exit mobile version