Ravi Ashwin (Pic Source-X)
कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के खेल के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेके जा सके थे जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे।
इसके बाद बारिश की वजह से खेल के दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी। हालांकि खेल के चौथे दिन टीम इंडिया ने आक्रामक खेल दिखाया और बांग्लादेश को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। पांचवें दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को उनकी दूसरी पारी में जल्द से जल्द ऑलआउट किया और 95 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में कानपुर वेन्यू की स्थिति को लेकर अपना पक्ष रखा।
यह काफी बड़ा देश है: रविचंद्रन अश्विन
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, ‘भारत के हर राज्य से तमाम खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आते हैं। यह सच में बहुत ही बड़ा देश है और यहां खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया के लिए खेलना हमेशा ही जुनून रहा है। यह बहुत ही सकारात्मक बात है। साथ ही एक टेस्ट मैच पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण चीज़ें होनी बेहद जरूरी है। जैसे की मौसम और जिस तरीके के ड्रेनेज सिस्टम में हम पैसा लगाते हैं।
क्या कुछ टेस्ट केंद्र एक खिलाड़ी के लिए मदद करता है? हां क्यों नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम जब ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वहां सिर्फ पांच टेस्ट के केंद्र होते हैं। वो लोग हम लोगों के साथ कैनबरा के मनुका ओवल में नहीं खेलते हैं। कुछ ही स्टेडियम है जहां टेस्ट मैच खेले जाते हैं। ऐसा ही हमें इंग्लैंड में भी देखने को मिलता है जहां टेस्ट मैच कुछ ही केंद्र में खेले जाते हैं।’