Hardik Pandya And Natasa Stankovic (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों बने हुए थे, जहां खबरे ये आ रही थी कि हार्दिक अपनी वाइफ Natasa Stankovic से अलग होने वाले हैं। वहीं अब इस खबर पर मुहर लग गई है, जहां हार्दिक ने अपना रिश्ता नताशा के साथ खत्म कर दिया है और उसे लेकर लेकर एक पोस्ट शेयर किया।
Hardik Pandya ने पोस्ट में काफी कुछ लिखा है Natasa Stankovic के लिए
ऑलराउंडर Hardik Pandya ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है वो और Natasa Stankovic आपसी आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। आगे उन्होंने लिखा कि हमने साथ में अपना बेस्ट देने की कोशिश की और ये हम दोनों के लिए काफी मुश्किल फैसला था।
अलग हो गए Natasa Stankovic और Hardik Pandya
*ऑलराउंडर Hardik Pandya हुए Natasa Stankovic से अलग।
*हार्दिक के बाद नताशा ने भी डाला पोस्ट, तेजी से वायरल हो रहा है ये नोट।
*नताशा और हार्दिक ने बेटे Agastya की co parenting की बात लिखी है नोट में।
*दोनोंं ने इस मुश्किल समय में लोगों से प्राइवेसी देने की भी लिखी है बात।
Hardik Pandya ने ये पोस्ट शेयर किया है सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
Natasa Stankovic लौट गई हैं Serbia
दूसरी ओर इस बड़े ऐलान से पहले ही Natasa Stankovic ने बड़ा फैसला ले लिया था, जहां वो अपने बेटे के साथ Serbia लौट गई हैं। नताशा का एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया था, तो दूसरी अब वो उन्होंने Serbia से अपने घर की कुछ इंस्टा स्टोरी लगाई है। इन दोनों के अलग होने के कयास काफी महीनों से लगाए जा रहा थे, नताशा ना टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नजर आई थी और ना ही IPL के समय उन्हें स्टेडियम में स्पॉट किया गया था। इसी के साथ ही नताशा ने भी सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर दिया है, जिसमें उन्होंने हार्दिक से अलग होने की बात लिखा है।
नताशा ने शेयर किया ये पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by @natasastankovic__