South Africa Team (Image Credit- Instagram)
जल्द ही टीम इंडिया और South Africa के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा, जहां इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो गया था। वहीं अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है इस सीरीज के लिए, ऐसे में इस टीम से कुछ बड़े नाम गायब हैं और कुछ नामों की वापसी हो रही है।
टीम इंडिया ने तोड़ा था South Africa का सपना
जी हां, इस साल टीम इंडिया ने 22 गज पर South Africa टीम का सपना तोड़ा था, जिसके बाद अफ्रीका टीम के खिलाड़ी हद से ज्यादा इमोशनल हो गए थे। दरअसल, इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने अफ्रीका को मात देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था।
टी20 सीरीज के लिए हुआ South Africa टीम का ऐलान
*टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए हुआ साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान।
*गेंदबाज Marco Jansen और Gerald Coetzee की इस सीरीज के जरिए हुई टीम में वापसी।
*नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर रखने वाले Anrich Nortje और Shamsi का नहीं हुआ चयन।
*रबाडा को दिया गया आराम, कुल 4 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा।
South Africa टीम कुछ प्रकार होगी टी20 सीरीज के लिए
A post shared by Proteas Men (@proteasmencsa)
2 नए नामों की एंट्री हुई है टीम इंडिया में
वहीं इस टी20 सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान हो गया था, जहां इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। पहली बार टीम इंडिया में इस टी20 सीरीज के लिए Ramandeep Singh और Vyshak Vijay Kumar को चुना गया है, जिनका IPL में प्रदर्शन शानदार रहा था। दूसरी ओर मयंक यादव के अलावा शिवम दुबे और रियान पराग इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं और चोट के कारण इन खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है।
एक नजर डालते हैं भारतीय टीम पर भी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)