Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
एक बार फिर से Rinku Singh टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जहां ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगा। जिसे लेकर ये बल्लेबाज काफी उत्साहित है, साथ ही रिंकू ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिसका नजारा एक नई रील वीडियो में देखने को मिला है।
कुछ नए नाम जुड़े हैं टीम इंडिया के साथ में
एक तरफ Rinku Singh फिर से टीम इंडिया से खेलने के लिए बेताब है, दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ नए नाम भी शामिल हुए हैं। जहां एक बार फिर से नीतिश कुमार रेड्डी को टी20 टीम में चुना गया है, साथ ही मयंक यादव भी पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं। तो लंबे समय बाद वरुण चक्रवर्ती की भारतीय टीम में वापसी हुई है, आखिरी मैच उन्होंने टीम इंडिया से साल 2021 में खेला था। वहीं ईशान किशन का फिर से टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है, ऐसे में टीम के साथ बतौर विकेटकीपर संजू और जितेश शर्मा चुने गए हैं। भारतीय टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी, पहला मैच 6 अक्टूबर को होगा फिर दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा और आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर को होगा।
बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगाने के लिए तैयार हैं Rinku Singh
*बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की Rinku Singh ने शुरू की तैयारी।
*जहां ये खिलाड़ी नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखा, वीडियो आया सामने।
*इस दौरान रिंकू लगा रहे थे अभ्यास के दौरान एक के बाद एक कई सारे कड़क शॉट्स।
*जुलाई महीने में टीम इंडिया से खेली थी आखिरी टी20 सीरीज, जो थी लंका टीम के खिलाफ।
एक नजर Rinku Singh के बल्लेबाज अभ्यास पर
A post shared by Sachin Verma (@sachinverma1702)
बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव