
USA vs PAK (Pic Source-X)
इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला USA और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में USA ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान का यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और पाकिस्तान ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट महज 5 ओवर के भीतर ही खो दिए हैं।
पाकिस्तान टीम का टॉप ऑर्डर USA के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। मोहम्मद रिजवान ने मेजबान के खिलाफ सिर्फ 9 रन बनाए, जबकि उस्मान खान तीन रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। फखर ज़मान ने 11 रनों की पारी खेली। यह तीनों ही खिलाड़ी बड़ा शॉट खेलने में अपना विकेट खो बैठे।
बता दें, यह पाकिस्तान का इस सीजन का पहला मैच है। USA की बात की जाए तो उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। फिलहाल पाकिस्तान के पास ऐसे कई और खिलाड़ी हैं जो अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। अभी तक USA की ओर से Nosthush Kenjige, Saurabh Netravalkar और अली खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है। पाकिस्तान का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टी20 प्रारूप में काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि, अगर उन्हें इस मैच को अपने नाम करना है तो यहां से अच्छी बल्लेबाजी करनी बेहद जरूरी है।
पाकिस्तान की USA के खिलाफ निराशाजनक शुरुआत
USA के खिलाफ पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई है। हालांकि, बाबर आजम और शादाब खान से पाकिस्तान टीम को काफी उम्मीदें होंगी। USA के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वो इस मुकाबले में पाकिस्तान के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेंगे।
पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो यह उनके इस सीजन का पहला मैच है और वो इसकी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। भले ही पाकिस्तान के तीन विकेट गिर गए हैं लेकिन टीम इस समय काफी अच्छी स्थिति में है और वो मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर जरूर बनना चाहेंगे।
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

