Suryakumar Yadav, Arshdeep Singh and Shivam Dube (Pic Source-Instagram)
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को टाइम्स स्क्वायर में Beverage का लुफ्त उठाते हुए देखा गया।
सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों ही खिलाड़ी फिलहाल छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं। तीनों खिलाड़ी कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं और उन्होंने Straw इस रंग की ली है जिस रंग की उनकी आईपीएल टीम की जर्सी है। सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और उनकी Straw का रंग नीला है। अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के हैं और उनकी Straw लाल रंग की है जबकि शिवम दुबे की पीले रंग की है जो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं।
यह रही सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी
Suryakumar Yadav Insta Story
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की बात की जाए तो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। हालांकि अब भारतीय टीम के खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे। आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है। अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले हाफ में शिवम दुबे ने अपनी छाप छोड़ी थी लेकिन जैसे ही उनका चयन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में हुआ उसके बाद उनका फॉर्म पूरी तरह से खराब हो गया। आईपीएल 2024 के दूसरे हाफ में शिवम दुबे को बल्लेबाजी करते हुए काफी परेशान देखा गया। उन्हें बड़े शॉट्स खेलने में काफी परेशानी हो रही थी।
सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। भले ही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा हो लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि अब आगामी टूर्नामेंट पर सभी की निगाहें होंगी। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट 2 जून से शुरू हो रहा है और यह वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।