आज यानी 2 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला USA और कनाडा के बीच में खेला गया था। इस मैच को USA ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 की पारी खेली जबकि निकोलस किरटोन ने 51 रन बनाए। जवाब में USA ने इस मुकाबले को 18 ओवर के भीतर ही तीन विकेट खोकर जीत लिया। टीम की ओर से Andries Gous ने 65 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि आरोन जोंस ने 94* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मुकाबले के दौरान टूटे।
1- USA ने टी20 में सबसे सफल रन चेज किया
USA ने कनाडा के खिलाफ टी20 में अपना सबसे सफल रन चेज किया। उन्होंने इसी साल कनाडा के खिलाफ ही 169 रन चेज किए थे। USA ने इस मैच को जीतने के बाद बाकी सभी टीमों को यह बता दिया है कि उनको इस टूर्नामेंट में हल्के लेना सही नहीं होगा।
USA के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में इतना अच्छा नहीं था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में उन्होंने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
2- आरोन जोंस ने इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम किया
USA के आरोन जोंस ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की। वो पहले नॉन ओपनर है जिन्होंने एक ही पारी में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 10 छक्के जड़े। आरोन जोंस ने कनाडा के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया था।
इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो के नाम था जिन्होंने 2022 सीजन में बांग्लादेश के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्के जड़े थे। आरोन जोंस ने कनाडा के खिलाफ 10 छक्के जड़े।
3- USA की ओर से टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी
USA (Pic Source-X)
USA की ओर से आरोन जोंस और Andries Gous ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 131 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की थी। इससे पहले टीम की ओर से आयरलैंड के खिलाफ 2021 में गजानन सिंह और सुशांत मोडानी ने 110 रनों की साझेदारी की थी। बता दें, एक समय USA का स्कोर 42 रन पर दो विकेट था।
हालांकि इसके बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं आरोन जोंस ने USA की ओर से सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 22 गेंदों में पूरी की और स्टीवन टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ा।