BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टी20 वर्ल्ड कप 2024: श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Sybrand Engelbrecht (Pic Source-X)

नीदरलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में नीदरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे जिसके जवाब में नीदरलैंड 118 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने 83 रनों से जीत दर्ज की।

बता दें, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 2016 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद 2021 में अनुभवी खिलाड़ी नीदरलैंड शिफ्ट हो गए थे। 2023 में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का नेशनल टीम में चयन हुआ। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अपनी छाप छोड़ी थी और 37.50 के औसत और 66.66 के स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 8 पारी में दो अर्धशतक की बदौलत बनाए थे।

इस समय खेले जा रहे हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को शुरुआत तो मिली थी लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 24.50 के औसत और 106.52 के इस स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन अर्धशतक है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 से बाहर हुई नीदरलैंड टीम

बता दें, नीदरलैंड को अगर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सुपर 8 में अपनी जगह बनानी थी तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच को बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी था। हालांकि टीम ऐसा करने में नाकाम रही और उन्हें महत्वपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में एंजेलो मैथ्यूज का काफी अच्छा कैच पकड़ा जिसकी तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की।

भले ही इस शानदार टूर्नामेंट के सुपर 8 में नीदरलैंड अपनी जगह ना बना पाई हो लेकिन उन्होंने ग्रुप स्टेज में नेपाल को 6 विकेट से हराया था। नेपाल के खिलाफ नीदरलैंड के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ग्रुप स्टेज में नीदरलैंड ने चार में से एक में जीत दर्ज की जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दो अंकों के साथ टीम ग्रुप डी में चौथे पायदान पर रही।

Exit mobile version