Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन इस समय खेले जा रहे हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक काफी खराब रहा है। उन्होंने अभी तक तीन पारी में सिर्फ पांच रन बनाए हैं। अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। उनके इसी फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपना पक्ष रखा है।
बता दें, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम की ओपनिंग कर रहे हैं। इस ओपनिंग जोड़ी ने अभी तक भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई है। माइकल क्लार्क के मुताबिक भले ही विराट कोहली ग्रुप स्टेज में अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन आगामी मुकाबलों में उन्हें भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।
माइकल क्लार्क ने ESPNक्रिकइंफो के अराउंड द विकेट पर बात करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि कोहली ने अभी तक तीन कम स्कोर बनाए हैं। इसका मतलब यह है कि विराट बड़ी पारी खेलने से एक कदम और पास आ गए हैं। यह टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण स्टेज है जहां सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।’
भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर माइकल क्लार्क ने दिया बड़ा बयान
माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि, ‘अगर उन्हें लगता है कि यही उनकी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 है तो उन्हें इसमें कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए। अभी तक टीम जिस पिच पर खेल रही थी वो सलामी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल थी। मुझे नहीं लगता कि तीन लो स्कोर से विराट को कोई फर्क पड़ेगा। अगर भारत को लगता है कि उनकी सर्वश्रेष्ठ 11 में कोहली को ओपन करना चाहिए तो यह सबसे अच्छी बात है। आईपीएल में भी यही बात चल रही थी कि विराट इस भारतीय टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।’
भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि उन्होंने पाकिस्तान को भी मात दी थी। भारत ने USA को भी हराया था जबकि कनाडा के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब ग्रुप स्टेज के खत्म होने के बाद भारत को सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है।