BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टी20 वर्ल्ड कप 2024: लॉकी फर्ग्यूसन ने PNG के खिलाफ की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, NZ ने जीता बेहतरीन मुकाबला

NZ vs PNG (Pic Source-X)

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 78 रन पर ऑलआउट हो गए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी चार्ल्स अमीनी थे जिन्होंने 17 रनों की पारी खेली। चार्ल्स अमीनी के अलावा नॉर्मन वानुआ ने 14 रनों की पारी खेली जबकि सीसी बाउ ने 12 रनों का योगदान दिया। पापुआ न्यू गिनी की ओर से इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

न्यूजीलैंड की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी स्पेल फेंका। उनके इस गेंदबाजी स्पेल की सबसे खास बात यह थी कि लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में बिना रन दिए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने अपने चारों ओवर मेडन फेंके। लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी के आगे पापुआ न्यू गिनी के किसी भी बल्लेबाज की एक न चली।

लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे टेंट बोल्ट ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी ने भी दो विकेट अपने नाम किए। ईश सोढी ने 3.4 ओवर में दो विकेट हासिल किए।

न्यूजीलैंड ने जीता शानदार मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उन्होंने 20 रन पर ही अपने दो विकेट खो दिए। फिन एलन पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए जबकि रचिन रवींद्र ने मात्र 6 रन बनाए। हालांकि दो विकेट जल्द गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज Devon Conway ने 32 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 18* रनों का योगदान दिया जबकि Daryl Mitchell ने 19* रनों की पारी खेली। पापुआ न्यू गिनी की ओर से काबुआ मोरआ ने दो विकेट झटके जबकि सेमो कमिआ ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Exit mobile version