BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टी20 वर्ल्ड कप 2024: यूट्यूबर को पाकिस्तान की हार का सवाल पूछना पड़ गया भारी, सरेआम सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली

Pakistani Youtuber Shot Dead (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए शानदार मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अपनी टीम की हार से तमाम पाकिस्तानी फैंस काफी निराश थे। वो यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि कैसे उनकी टीम भारत के खिलाफ मैच हार गई। वहीं इस मुकाबले से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को सवाल पूछने पर सिक्योरिटी गार्ड ने कराची में गोली मार दी। यह हादसा देख आसपास के लोग दंग रह गए।

बता दें, यूट्यूबर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर तमाम लोगों से उनकी राय ले रहा था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, साद अहमद नामक यूट्यूबर कराची में मोबाइल मार्केट में गया और कई दुकानदारों की वीडियो बाइट ली, इसी दौरान वह एक स‍िक्योर‍िटी गार्ड के सामने आया और उसके राय जानने की कोशिश की। हालांकि, इस गार्ड को कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसके बाद उसने कथित तौर पर साद को गोली मार दी। दरअसल, गार्ड उसके सामने माइक्रोफोन रखने पर भड़क गया।

सिक्योरिटी गार्ड ने बिना कुछ बोले साद के ऊपर बंदूक तान दी और गोली चला दी। जब तक साद को अस्पताल ले जाया गया उनका निधन हो गया था। अस्पताल के डॉक्टर ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पाकिस्तानी पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय अहमद गुल नामक सिक्योर‍िटी गार्ड ने 24 वर्षीय साद अहमद पर उस समय गोली चलाई, जब वह कराची के बफर जोन इलाके में सेरीना मोबाइल मॉल के पास वीडियो बना रहा था।

पुलिस के अनुसार, स‍िक्योर‍िटी गार्ड ने युवक को रोका और फिर उस पर गोली चला दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सेंट्रल ने कहा कि घटना तैमूरिया थाने इलाके में हुई। गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में गार्ड ने दावा किया कि साद वीडियो रिकॉर्ड करते समय उसकी ओर इशारे कर रहा था।

Exit mobile version