Rohit Sharma & Yuvraj Singh (Photo Source: X/Twitter)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी इवेंट्स में कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। अब एक बार फिर से इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखा जा सकता है।
बता दें, भारत और पाकिस्तान कनाडा, आयरलैंड और USA के साथ ग्रुप A में है। भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। युवराज सिंह ने इस मैच को लेकर कहा कि, ‘यह खेल इमोशन का है। अगर हम जीतेंगे तो वो लोग पागल हो जाएंगे। अगर हम हारेंगे तो हमारे फैंस नाराज हो जाएंगे। लेकिन बात यह है कि अगर हम जीतेंगे तो उनके फैंस भी हमारे साथ पागल हो जाएंगे और अगर हम हारेंगे तो उनके पागलपन देखने लायक होगा और यही फर्क है।
चाहे भारत हो, पाकिस्तान या कोई और मैच, मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं। अगर हम लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को अच्छा प्रदर्शन किया तो मैच हम जीतेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान इस मैच को जीत सकती है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ समय में हमारा रिकॉर्ड पाकिस्तान से काफी अच्छा रहा है और हम इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। यह मैच सच में रोमांचक होगा।’
पहली बार मैं भारत बनाम पाकिस्तान ग्राउंड पर देखूंगा: युवराज सिंह
युवराज सिंह ने आगे कहा कि, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर मैं काफी घबराया हुआ हूं। मैंने इन दोनों टीमों के बीच मैच टीवी पर देखा है लेकिन पहली बार में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को ग्राउंड पर बैठकर देखूंगा। USA ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। USA का प्रदर्शन इस मैच में काफी अच्छा था।
मैं यही दुआ करता हूं कि भारतीय टीम भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करें और टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करें। वार्म अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। फिलहाल यह देखने लायक होगा कि ग्रुप स्टेज में हमारी टीम के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।’