
Babar Azam (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सुपर 8 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले USA ने हराया और फिर टीम को भारत के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी।
पहले ही पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में कनाडा और आयरलैंड को हराया हो लेकिन टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 34 खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ और अधिकारी जो USA में पाकिस्तान टीम के भाग थे, उनके 26 से 28 परिवार वाले टीम होटल में है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर क्रिकेटर जैसे शादाब खान, फखर ज़मान, मोहम्मद आमिर, बाबर आजम और हारिस रउफ के परिवार वाले भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उनका सपोर्ट करने आए थे। बाबर आजम की शादी नहीं हुई है और उनके पिता, माता और भाई टीम होटल में उनके साथ रह रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया कि, ‘जो भी अतिरिक्त खर्च हुआ है वो खिलाड़ियों द्वारा दिया जाएगा लेकिन परिवार के लोगों की वजह से खिलाड़ियों का फोकस पूरी तरह से हट जाता है। लगभग 60 रूम बुक हुए थे जिसमें खिलाड़ियों के अलावा उनके परिवार वाले भी मौजूद थे। पूरा माहौल परिवार वालों जैसा ही था और कुछ खिलाड़ी इन्हीं के साथ बाहर डिनर पर भी गए थे।’
मोहम्मद आमिर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पर्सनल ट्रेनर को भी साथ ले गए थे
ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपने साथ अपने पर्सनल ट्रेनर को भी ले गए थे। हालांकि सब करने के बावजूद पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
अब पाकिस्तान टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसमें उन्हें तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। पिछले कुछ समय से यह रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

