South Africa (Pic Source-X)
आज यानी 3 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शानदार मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
बता दें, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 77 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।
सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी और श्रीलंका के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाया। मैच की पहली गेंद से ही श्रीलंका के बल्लेबाज काफी दबाव में दिखे। पथुम निस्संका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। कुसल मेंडिस ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 30 गेंदों में 1 चौके की मदद से 19 रनों की पारी खेली।
कमिन्डु मेंडिस अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए। एंजेलो मैथ्यूज ने 16 रनों की पारी खेली। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। यही वजह है कि श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त था।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ छोड़ी अपनी छाप
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। एनरिक नॉर्टजे ने चार ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। केशव महाराज ने भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ी और चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। Ottinel Baartman ने 1 विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 17 ओवर में ही अपने नाम किया। टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 20 रन बनाए जबकि रीजा हेंड्रिक्स चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान एडन मार्करम ने 12 रनों की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया और 19* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंका की ओर से कप्तान Wanindu Hasaranga ने दो विकेट झटके जबकि नुवान थुसारा और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
South Africa won the ICC Men’s T20 World Cup Group D match against Sri Lanka by 6 wickets in New York.
SL 77
SA 80/4#LKA #SriLanka #T20WorldCup #SLvSA #SAvSL pic.twitter.com/BrpnASY2sZ— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) June 3, 2024
@ICC a bowlers pitch today in #SLvSA at #T20WC.
But will it help grow the game in a new country like the US!?— Ankur Bakhshi (@AnkurBakhshi) June 3, 2024
On a difficult pitch with a very slow outfield, South Africa narrowly secured a victory. Their bowlers laid the foundation by dismissing Sri Lanka for a mere 77 runs. Anyone anticipating an easy chase was proven wrong, as Sri Lanka made every run a hard-earned effort for South… pic.twitter.com/8TSOXW5yP3
— Vishal Sagar Prajapati (@imvishalsagar) June 3, 2024
Aaron Jones said, “Virat Kohli is probably the best batsman in the world right now. He’s a great player, a legend of the game”. (Smit Patel from Cricbuzz). pic.twitter.com/RhBIiOWLFC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2024
8 wins in a row for South Africa against Sri Lanka now 🇿🇦❤️ pic.twitter.com/i7nAz4cDea
— Abdullah RYK (@RYK_111P) June 3, 2024
South Africa win in New York 🔥
A terrific bowling display against Sri Lanka earns them two valuable points in the #T20WorldCup 2024 👏#SLvSA | 📝: https://t.co/Css94hTFGF pic.twitter.com/WFRTEcykeP
— ICC (@ICC) June 3, 2024
SOUTH AFRICA defeated Sri Lanka in New York. 🏆 pic.twitter.com/4y4aeUuRZx
— Cricket Addictor (@AddictorCricket) June 3, 2024