Rohit Sharma and Rahul Dravid (Pic Source-X)
भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए USA पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के पहले बैच ने अमेरिका पहुंचकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। हालांकि, वहां का मौसम काफी खराब है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बारिश से बचने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भागकर कार के अंदर बैठ रहे हैं। इन दोनों को ही कार तक पहुंचने के लिए काफी तेजी से भागना पड़ा।
बता दें, भारतीय टीम अपना वार्म अप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलेगी, जबकि आगामी टूर्नामेंट का पहला मैच टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। न्यूयॉर्क में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है और रोहित और राहुल द्रविड़ एक कैफे से कार के ड्राइवर को इशारा कर रहे हैं कि वो रुके रहे। इसके बाद जैसे ही बारिश थोड़ी सी कम हुई यह दोनों ही कार की तरफ भागने लगे। जिस फैन ने यह वीडियो बनाई वो यही चाहता था कि उसे भी भारतीय खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने का मौका मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह रही वीडियो:
Team India spotted in New York. Wait for Rohit Sharma’s sprint. 😂 pic.twitter.com/QlfPlSSLAW
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) May 29, 2024
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने USA में अपने पहले अभ्यास सत्र की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अभ्यास सत्र की वीडियो को साझा किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA कर रहे हैं। कुल 20 टीमें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में आपस में भिड़ेगी। फिलहाल तमाम भारतीय खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। वे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को टीम दूसरी बार अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। इससे पहले भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में ट्रॉफी अपने नाम की थी।
विराट कोहली भी दूसरे बैच के साथ बहुत जल्द USA पहुंच जाएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा से तमाम फैंस को आगामी टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें होंगी। अभ्यास सत्र के साथ-साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनकी नई टी20 किट के साथ फोटोशूट सेशन करते हुए भी देखा गया। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।