BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टी20 वर्ल्ड कप 2024: मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों ही अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे: इरफान पठान

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम की शुरुआती प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को ही खेलते हुए देखा जाएगा। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच USA और कनाडा के बीच में खेला जाएगा।

भारत की बात की जाए तो टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। जब भारतीय टीम की घोषणा हुई थी तब तमाम लोगों का मानना था कि शिवम दुबे हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में नजर आएंगे। इसका मतलब यह है कि अगर हार्दिक पांड्या किसी मैच में चोटिल होते हैं तो उनकी जगह शिवम दुबे को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। हालांकि हार्दिक पांड्या के मुताबिक यह दोनों ही खिलाड़ियों को भारत की प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभाएंगे वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे को स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर कहा कि, ‘मुझे लगता है की हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या खेल को खत्म करते हुए नजर आएंगे जबकि शिवम दुबे प्लेऑफ तक Floater की तरह खेलेंगे। शिवम स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं और उन्हें यही भूमिका दी जाएगी।’

हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर इरफान पठान ने रखा अपना पक्ष

इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर कहा कि, ‘अगर वो गेंदबाजी कर रहे हैं तो उन्हें वैसे ही प्रदर्शन करना होगा जैसे उन्होंने IPL के अंत में किया था। इससे उनकी बल्लेबाजी में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो बल्लेबाजी ऑलराउंडर की जगह गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि दोनों ही चीजों से मदद उन्हीं को मिलेगी और उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ जाएगा।’

आज यानी 1 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी। इसके बाद टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी जबकि 9 जून को उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और टीम आगामी टूर्नामेंट को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

Exit mobile version