IND vs PAK (Photo Source: Getty Images)
आज यानी 9 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ेगी। दोनो ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है।
हालांकि भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाया है। इस मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर तमाम पूर्व खिलाड़ी जैसे वसीम अकरम, सुनील गावस्कर, वकार यूनिस और हरभजन सिंह ने अपने-अपने विजेता टीम की भविष्यवाणी की। जहां एक तरफ सभी लोगों ने यह कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत मैच जीत दर्ज कर सकती है वहीं दूसरी ओर वकार यूनुस का मानना था कि न्यूयॉर्क पिच में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी।
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स वीडियो पर कहा कि, ‘भारत की बल्लेबाजी पाकिस्तान से काफी ऊपर है। गेंदबाजी की बात की जाए तो हमारे पास जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या हैं और मोहम्मद सिराज भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने भी अपना काम बखूबी से निभाया है। भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी बेहतर है।’
वसीम अकरम ने कहा कि, ‘अगर हम रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम ज्यादा बेहतर है। बेहतर टीम मैच को जीतने की प्रबल दावेदार होती है। मैं 60% भारत के साथ जाना चाहूंगा जबकि पाकिस्तान को 40% कहूंगा। हालांकि टी20 में एक अच्छी पारी या एक बेहतरीन स्पेल मुकाबला बदल सकता है। सभी लोग आगामी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है: नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान से ज्यादा बैलेंस है। टीम के पास तीन क्वालिटी ऑलराउंडर है और गेंदबाजी के 6 से 7 विकल्प है। बल्लेबाज भी काफी अच्छे फॉर्म में है। यही वजह है कि मैं यह कहूंगा कि भारत मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है।’
वकार यूनुस ने कहा कि, ‘मेरी भविष्यवाणी और मेरा दिल कहता है कि यह मैच पाकिस्तान जीतेगा। इस टूर्नामेंट में मैंने देखा है कि न्यूयॉर्क की पिच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। यहां पाकिस्तान के गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।’
सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘यह मैच भारत जीतेगा। पिच काफी अच्छी है और यहां बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हमारे पास चार तेज गेंदबाज है। रोहित शर्मा ने भी पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था। ऋषभ पंत ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। भारतीय टीम काफी अच्छी नजर आ रही है।’
इरफान पठान ने भी भारतीय टीम की जीत की भविष्यवाणी की
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारतीय मैच जीतेगा क्योंकि हमारी टीम काफी मजबूत है। हालांकि यह देखना होगा की पिच ज्यादा मददगार किसके लिए साबित होती है। न्यूयॉर्क की पिच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और गेंद भी लगातार स्विंग होती है। हो सकता है कि इस मैच में पाकिस्तान 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे। उम्मीद करता हूं कि पहले 6 ओवर में भारत की ओर से रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी करें।’
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने सभी बॉक्स को टिक किया किया है। पाकिस्तान को काफी कड़ी मेहनत करनी है। अगर परिस्थिति सही रहती है तो भारत पाकिस्तान से काफी आगे है। लेकिन पिच किसके लिए ज्यादा मददगार साबित होती है यह देखने लायक होगा।’
टॉम मूडी ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि 70% भारत इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन्हें न्यूयॉर्क की पिच के बारे में काफी पता है। मैं इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा कि टॉस मुख्य फैक्टर होगा लेकिन भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करेगी। वहीं पीयूष चावला के मुताबिक भी भारतीय टीम पाकिस्तान को आगामी मैच में मात दे सकती है।